भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

भिलाई नगर 01 जुलाई 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल ने दावनगेरे, कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर (महिला एवं पुरुष) पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 59 किलोग्राम भार वर्ग (जूनियर U-23 श्रेणी) में 642.5 किलोग्राम भार उठाकर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 22 से 30 जून 2025 तक आयोजित की गई थी।
खुशाल पटेल ने स्क्वाट इवेंट में 242.5 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 147.5 किलोग्राम एवं डेडलिफ्ट में 252.5 किलोग्राम का प्रदर्शन कर कुल 642.5 किलोग्राम वजन उठाया, जो एक नया राष्ट्रीय कीर्तिमान है। इस उपलब्धि के लिए उनका चयन भारतीय टीम में किया गया है।


खुशाल पटेल भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रशिक्षण केन्द्र के वार्ड खिलाड़ी हैं और उनके पिता श्री महेश पटेल स्वयं पूर्व राष्ट्रीय पदक विजेता पावरलिफ्टर रह चुके हैं, जो वर्तमान में बीएसपी के टीएंडडी विभाग में कार्यरत हैं।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व श्री खुशाल पटेल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (बिलासपुर) में ‘स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ छत्तीसगढ़’ का खिताब जीता था और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप, जम्मू में रजत पदक भी अर्जित किया है।
