भिलाई इस्पात संयंत्र में रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली वेबपेज का उद्घाटन……

IMG_20231022_071327.jpg


भिलाईनगर 22 अक्टूबर 2023 :- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के संयंत्र भवन स्थित कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) के सभागार में 21 अक्टूबर 2023 को ‘रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली’ (आईएसओ 37001-2016 मानक) के लिए वेबपेज लॉन्च किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के सर्तकता विभाग के निरंतर प्रयासों के तहत यह प्रणाली आज लांच की जा सकी है। यह कार्यक्रम नैतिक रूप से लागू कानूनों और विनियमों के अनुपालन में व्यापार का संचालन करके रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली (एबीएमएस) का प्रमाणित रूप है।

एबीएमएस वेबपेज का आज उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता ने संयंत्र भवन स्थित कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) के सभागार में संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री सत्यब्रत कर ने एक प्रस्तुति दी जिसमें बीएसपी में एबीएमएस कार्यान्वयन की बाॅटम लाइन का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद नए एबीएमएस वेबपेज का विधिवत उद्घाटन किया गया और इसकी कार्यात्मक उपयोगिता पर चर्चा की गई।

नया एबीएमएस वेबपेज सी एंड आईटी विभाग की मदद से सतर्कता विभाग द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है और इसमें सीखने, प्रशिक्षण और कार्यान्वयन के लिए एबीएमएस नीति, मानकों, ऑडिट रिपोर्ट और दस्तावेजों पर जानकारी और दिशानिर्देश शामिल हैं।

गौरतलब है कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र में एबीएमएस ऑडिट 25 से 27 अक्टूबर 2023 के दौरान निर्धारित है।

इस कार्यक्रम में बीएसपी के कार्य और गैर-कार्य क्षेत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।



scroll to top