भिलाई इस्पात संयंत्र की इनफोर्समेंट विभाग की अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही लगातार जारी…756 आवास कब्जाधारियों से मुक्त कराया गया…. 200 बैनर पोस्टर होडिंग हटाए गए…

IMG-20250122-WA1647.jpg

भिलाई नगर 22 जनवरी 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं , प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध आज भी कार्यवाही जारी रही।प्रवर्तन विभाग द्वारा आज सेक्टर-2, सड़क-15बी जो कि बी एस पी कर्मी को आबंटित हो गया था, अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर आबंटी को सुपुर्द कर दिया गया।

दूसरा आवास सेक्टर-03, सड़क-10 आवास को अवैध कब्जे से खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय को सुपुर्द किया गया।उक्त आवास लाइसेंस में अलॉट हो गया है । सेक्टर-5, सड़क-06, के दो आवास को अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर पार्शियल डिमोलिशन कर दिया गया तथा खिड़की दरवाजे निकाल दिया गया। विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल चार बी एस पी आवास खाली करवाया गया तथा आज कुछ भू माफियाओं को प्रवर्तन विभाग द्वारा नोटिस सर्वे कर तीन दिवस के भीतर बी एस पी भूमि खाली करने को कहा गया है ।

इस फाइनेंशियल ईयर में प्रवर्तन विभाग द्वारा अभी तक 756 आवास अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाया जा चुका है ।संपदा न्यायालय के आदेशानुसार कुल 316 डिक्री execute किया गया है ।।प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों, दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगा तथा आवश्यकता अनुसार इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा ।

भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रही तथा से सेक्टर-7 में दो आवास खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय को सुपुर्द किया गया।सुगम यातायात सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु टाउनशिप से आज बारह आवारा मवेशी पकड़ कर भिलाई नगर निगम द्वारा संचालित कोषागार गौठान को सुपुर्द किया गया।प्रवर्तन टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए टाउनशिप के मुख्य मार्गों से करीब 200 बैनर , पोस्टर तथा होर्डिंग्स निकाला गया ।

प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों, दलालों, भू माफियाओं , ठेला माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा तथा जरूरत पड़ने पर इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी ।उपरोक्त कार्यवाही संपदा न्यायालय के आदेश पर की जा रही है ।कोई भी मकान तथा भूमि बी एस पी द्वारा किराया पर नहीं दिया जाता है , यदि किसी को कोई दलाल, भू माफिया आवास किराया पर देता है तो उसकी शिकायत संबंधित थाना तथा नगर सेवाए प्रवर्तन विभाग को देवे


scroll to top