अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भिलाई इस्पात संयंत्र निर्माता पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर भिलाई बिरादरी ने किया स्मरण…..
हॉस्पिटल सेक्टर चौक प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हो श्रद्धांजली दी गई….

IMG-20221231-WA0222.jpg

भिलाई नगर 31 दिसंबर 2022:! अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भिलाई इस्पात संयंत्र निर्माता पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर भिलाई बिरादरी ने किया स्मरण हॉस्पिटल सेक्टर चौक प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हो श्रद्धांजली दी गई अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्माता प्रणेता पंडित रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर 31 दिसम्बर दिन शनिवार सुबह दस बजे पंडित रविशंकर शुक्ल चौक सेक्टर 9 (हास्पिटल सेक्टर 9 के सामने) श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई।भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के सहयोग तथा मनोज मिश्रा महासचिव
पं.रविशंकर शुक्ल सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति छत्तीसगढ़ के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजली सभा में शुक्ल परिवार की बहु मायारानी शुक्ला,भिलाई के वरिष्ठ कांग्रेसी मोहनलाल गुप्ता, शुक्ल परिवार के करीबी सतीश पारख, स्वदेश शुक्ला, आर. डी.कोरी,पन्नालाल,कृष्णा सिंह, टोपसिंह वर्मा, ढालसिंह बंजारे, विक्रांत मिश्रा उपस्थित थे।

शुक्ल परिवार की बहु मायारानी शुक्ला ने जहां शुक्ल परिवार के सभी सदस्यों का सामाजिक राजनीतिक तथा जनहितकारी कार्यों पर प्रकाश डाला वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी मोहनलाल गुप्ता ने बताया की भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना में पंडित रविशंकर शुक्ल का क्या योगदान रहा पंडित श्यामाचरण शुक्ल तथा विद्याचरण शुक्ल के योगदान से कैसे छत्तीसगढ़ मे बांधों और नहरों का जाल बिछा जो प्रदेश के किसानों के खेतों की सिंचाई महत्वपूर्ण योगदान आज भी मिल रहा है ।

अन्य वक्ताओं में स्वदेश शुक्ला टोप सिंह वर्मा ने भी अपने शब्दों मे विचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। पंडित रविशंकर शुक्ल साहित्यिक एवम सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में जयंती व पुण्यतिथि पर आयोजन हेतु समिति के महासचिव मनोज मिश्रा तथा भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का सभी ने आभार माना।श्रद्धधंजली सभा का संचालन दुर्ग ग्रामीण से उतई क्षेत्र के शुक्ल परिवार से जुड़े विद्याचरण शुक्ल समर्थक सतीश पारख ने किया।
सभा के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर प्रधानमंत्री की माताश्री हीरा बा तथा छत्तीसगढ़ प्रवर्तक जैन मुनि रतन मुनि जी के भी देवलोक गमन पर सभी ने श्रद्धांजली अर्पित की


scroll to top