भिलाई इस्पात संयंत्र में ट्रांसपोर्टिंग व्यवस्था दुरुस्त करने  भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मिले ईडी से…

IMG_20250626_092108.jpg

संयंत्र में ट्रांसपोर्टिंग व्यवस्था दुरुस्त करने एसोसिएशन के प्रतिनिधि मिले ईडी से

भिलाई नगर 26 जून 2025:-  भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी वर्क्स के आमंत्रण पर 25 जून को भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संयंत्र भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संयंत्र के भीतर परिवहन को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में भिलाई इस्पात, संयंत्र के ईडी वर्क्स राकेश कुमार एवं जीएम सर्विसेस तुषार कांत उपस्थित रहे। वहीं भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन से कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी, कोषाध्यक्ष जोगा राव, मुन्ना सिंह, ललित मोहन, संतोष सिंह, शहनवाज कुरैशी, प्रेम सिंह, सुनील यादव, मनोज अग्रवाल, पंकज शर्मा, रोशन वर्मा एवं जगजीत सिंह शामिल हुए।

बैठक में संयंत्र के भीतर ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित एवं नियमबद्ध तरीके से संचालित करने पर सहमति बनी। संयंत्र प्रबंधन द्वारा ट्रांसपोर्ट संचालन में नियमों का सख्ती से पालन करने की बात कही गई, वहीं एसोसिएशन ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।


scroll to top