भिलाई नगर 3 मार्च 2023 :! वरिष्ठ ड्राइवर की बहन की शादी के लिए ₹25000 की राशि भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से मदद किया गया स्वर्गीय वीरा सिंह की स्मृति में एसोसिएशन के वाहन चालको वाहन चालकों के परिजनों के विवाह के के लिए ₹25000 की राशि भेंट स्वरूप प्रदान की जाती है


भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य दिलीप खटवानी सुधीर सिंह ठाकुर वरिष्ठ ड्राइवर विवेक जाल की बहन की शादी में एसोसिएशन के संरक्षक अचल जीत सिंह भाटिया अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू कार्यकारी अध्यक्ष, अनिल चौधरी महासचिव, मलकीत सिंह लल्लू ,एवं जोगा राव ,बलजिंदर सिंह बिल्ला महेंद्र सिंह पप्पी गोकुल शर्मा रज्जू सिंह मोनी सिंह शानू सहयोग के रूप में 25000 की नगद राशि उनकी दादी जी की हाथों में प्रदान की गई इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी गोकुल शर्मा ने दी









