भिलाई का समर्पित बैडमिंटन खिलाड़ी अभिलाष नहीं रहे….. नई दिल्ली में आज किया गया अंतिम संस्कार….. इस्पात नगरी के खेल प्रेमियों में शोक की लहर….

IMG_20230826_142359.jpg

भिलाई नगर 26 अगस्त 2023। इस्पात नगरी भिलाई से राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन के क्षेत्र में नाम कमाने वाले प्रख्यात खिलाड़ी अभिलाष का शुक्रवार की सुबह नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। अभी लास्ट के अचानक निधन से टाउनशिप खेल प्रेमियों में शोक का माहौल है

छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडीबिल्डर एसोसिएशन के महासचिव अरविंद कुमार सिंह छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विधायक देवेंद्र यादव हैडबाल के अध्यक्ष बसीर अहमद खान, पंजा कुश्ती के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी सुरेश बाबे, तेराकी अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सहीराम जाखड़, पावरलिफ्टिंग संगठन के महासचिव कृष्णा साहू, जूडो के महासचिव अरुण द्विवेदी, वेटलिप्टिग की पूर्व अध्यक्ष गुरमीत धनई, धर्मेंद्र यादव, आदि खेल प्रेम खेल संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

अभिलाष ने संजय मिश्रा के साथ जोड़ी बना कर बैडमिंटन में कई राष्ट्रीय खिताब जीते हैं। मस्कट की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में चीफ एक्जीक्युटिव ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहे अभिलाष ने बैडमिंटन के प्रति जुनून के चलते भारत वापसी की और इस वर्ष मई से बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर सेवा दे रहे थे।

बीती रात उन्हें नई दिल्ली के अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां शुक्रवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। अभिलाष के पिता पीआरएन पिल्लई भिलाई की सामाजिक गतिविधियं में जाना माना नाम हैं और वे लंबे समय तक भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंध निदेशक कार्यालय में पदस्थ रहे हैं

। वहीं बीआईटी दुर्ग में रजिस्ट्रार के तौर पर भी पीआरएन पिल्लई ने सुदीर्घ सेवा दी है। भिलाई मलयाला ग्रंथशाला के प्रेसीडेंट एमएस रघु कुमार ने बताया कि अंतिम संस्कार नई दिल्ली में ही किया जा रहा है।


scroll to top