शराब तस्करी ब्रेकिंग:-  34 लाख रुपए की अवैध शराब प्रकरण में पिछले 4 महीने से फरार शांति नगर भिलाई का गुड्डू बिहारी, उर्फ गुड्डू राय उर्फ विजय प्रकाश राय गिरफ्तार… बलौदा बाज़ार पुलिस ने दिया कार्यवाही को अंजाम….

IMG-20250216-WA1246.jpg

बलौदाबाजार-भाटापारा 18 फरवरी 2025:- थाना हथबंद पुलिस द्वारा ग्राम केसदा में मध्यप्रदेश राज्य निर्मित 532 पेटी एमपी शराब बरामद मामले में फरार 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार डिजिटल साक्ष्य, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, मेमोरेंडम कथन एवं गवाहों से पूछताछ के आधार पर आरोपी विजय प्रकाश राय उर्फ़ गुड्डू बिहारी को किया गया गिरफ्तार मामले में पुलिस टीम द्वारा ₹34,30,000 कीमत मूल्य का 504 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब तथा 28 पेटी देसी मसाला शराब किया गया था जप्त

पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर, 13 अक्टूबर 2024 को ग्राम केसदा में मजबूत घेराबंदी कर एक फार्महाउस में आकस्मिक दबिश दिया गया। इस बीच पुलिस टीम द्वारा पूरे घर का बहुत ही सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया,

(आरोपी गुड्डू राय उर्फ गुड्डू बिहारी उर्फ विजय प्रकाश राय)

जिसमें फार्महाउस में ₹34,30,000 कीमत मूल्य का 504 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब और 28 पेटी देसी मदिरा मसाला सहित कुल 532 पेटी शराब कुल 4788 बल्क लीटर शराब जप्त किया गया था। जप्त शराब मध्य प्रदेश राज्य निर्मित होना पाया गया है, जिसमें FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY लिखा हुआ था। मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना हथबंद में अपराध क्र. 193/2024 धारा 34(2),59(क), 36 आबकारी एक्ट एवं 111 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया

विवेचना क्रम में थाना हथबंद एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, मेमोरेंडम कथन एवं गवाहों से पूछताछ के आधार पर मामले में फरार 01 आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ करने पर संगठित रूप में, पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ बिक्री करने के लिए ग्राम केसदा में भारी मात्रा में शराब डम्प करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज 16.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपी- विजय प्रकाश राय उर्फ गुड्डू राय उर्फ गुड्डू बिहारी  52 वर्ष निवासी सड़क 5-बी मकान नंबर 526 शांति नगर भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग ,स्थाई पता ग्राम अतायर थाना गगहा जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश।


scroll to top