भिलाई के राजनीश यादव ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतकर किया छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित

IMG-20250510-WA0757.jpg

भिलाई के राजनीश यादव ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहासस्वर्ण पदक जीतकर किया छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित

भिलाई नगर 10 मई 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के बॉक्सिंग अकादमी के प्रशिक्षणार्थी मास्टर  राजनीश यादव ने नई दिल्ली में 30 अप्रैल से 5 मई 2025 तक आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा संचालित अंडर-19 राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 46-49 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

भिलाई कैम्पस का प्रतिनिधित्व कर रही सात सदस्यीय बाल मुक्केबाजों की टीम में से मास्टर श्री राजनीश यादव ने पांच मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह उपलब्धि इसलिए भी ऐतिहासिक बन गई है क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद इस भार वर्ग में यह पहला स्वर्ण पदक है, जिससे राज्य की खेल यात्रा में एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ है।

इस ऐतिहासिक सफलता पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन),  पवन कुमार ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र सामूहिक की ओर से युवा मुक्केबाज राजनीश को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  संदीप माथुर, महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं)  विजय शर्मा, उप महाप्रबंधक (एचआर- क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) व पूर्व ओलंपियन मुक्केबाज  राजेन्द्र प्रसाद, उप महाप्रबंधक (ईडी एचआर सचिवालय)  राजीव कुमार, तथा उप प्रबंधक (ईडी एचआर सचिवालय)  डेनिस क्रिस्टी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने युवा मुक्केबाज रजनीश को उज्ज्वल एवं सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

राजनीश की यह सफलता न केवल भिलाई इस्पात संयंत्र की खेल प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बनकर उभरी है।


scroll to top