BSP हादसा ब्रेकिंग :- भिलाई इस्पात संयंत्र के SMS 2 में हादसा…. ठेका श्रमिक 60% झुलसा…. सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में जारी है इलाज….

IMG_20230912_122023.jpg

भिलाई नगर 12 सितंबर 2023 :- भिलाई इस्पात संयंत्र में आज एक बार फिर दुर्घटना हुई इसमें ठेका श्रमिक 60% झुलस गया है आज प्रातः लगभग 6:30 बजे एसएमएस -2 के एलएफ -1 में अर्किंग से पहले मेटल लेडल में ऑर्गन रिंसिंग पाइप फिट करने के कुछ सेकंड पश्चात उच्च तीव्रता विस्फोटक आवाज के साथ मेटल छलकने से ठेका श्रमिक तुलसी राम प्रजापति जल गए। उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती किया गया है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप में मंगलवार सुबह कार्य के दौरान हादसा हुआ। तुलसी प्रजापति करीब 60 प्रतिशत झुलस गया है। मंगलवार की सुबह हादसे से हुई। 47 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

पिघलता हुआ स्टील मजदूर पर छिटक कर गिर गया, जिसकी वजह से दोनों पैर, हाथ और चेहरे पर जख्म हो गया है। प्लांट के अंदर झुलसे मजदूर को तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

बीएसपी कार्मिको के मुताबिक लैडल रिफाइनिंग फर्नेस में हादसा हुआ है। कन्वर्टर से हॉट मेटल को कास्टर में ले जाते हैं। इसके बीच रिफाइनिंग प्रॉसेस के समय ही हादसा हुआ है।

आर्गन लांचिंग के पाइप को लैडल के समीप करीब 20 फीट दूर लेकर जाने के दौरान लैडल से हाट मेटल छिटक कर तुलसी प्रजापति के हाथ पैरों पर गिरा। हाट मेटल को लाकर SMS -2 के में दोबारा रिहिट किया जाता है।

तुलसी प्रजापति करीब 60 प्रतिशत झुलस गया है। 1500 डिग्री तापमान में हॉट मेटल छिटकने से मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हादसे की वजह से अफरा- तफरी मच गई। हड़कंप के बीच उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घायल श्रमिक का इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में जारी है।


scroll to top