भोपाल ब्रेकिंग:- नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामला सीबीआई निरीक्षक 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार….. दिल्ली सीबीआई की टीम ने नर्सिंग कॉलेज के चैयरमेन, मध्य प्रदेश पुलिस के दो अधिकारी ,एजेंट सहित 13 लोगों को.

IMG_20240519_225158.jpg

भोपाल  19 MAY 2024:- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीबीआई की टीम ने भोपाल, इंदौर और रतलाम शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार नर्सिंग कॉलेज घोटाले में सीबीआई निरीक्षक राहुल राज पर कॉलेज को बचाने रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। इस बीच रिश्वत भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से सीबीआई निरीक्षक को टीम ने दबोच लिया। इसके साथ ही सीबीआई ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है। सीबीआई निरीक्षक राहुल राज को 10 लख रुपए रिश्वत लेते हुए दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने धर दबोचा  सूत्रों के अनुसार 13 लोगों के हिरासत में लिया गया है जिसमें सीबीआई के निरीक्षक मध्य प्रदेश पुलिस के दो निरीक्षक सहित नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन और एजेंट भी शामिल है…

देश में अपराध पर नकेल कसने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए बनी सीबीआई के अफसर खुद ही गलत काम कर रहे हैं। यहां तक कि रिश्वतखोरी जैसे काम में लिप्त हैं। सीबीआई भोपाल के ऐसे ही चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इन अधिकारियों को नर्सिंग कालेजों से रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है। दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने जब इन अफसरों को पकड़ा तब इनकी घिनौनी करतूतें उजागर हुईं।

सीबीआई भोपाल के चार अधिकारियों को दिल्ली की भ्रष्ट्राचार निरोधक विशेष टीम ने भोपाल में पकड़ा। ये अधिकारी नर्सिंग कालेजों की जांच के मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत ले रहे थे। रिश्वत देने वालों को भी पकड़ा गया है। सीबीआई दिल्ली की एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की। सभी आरोपियों को रविवार को ही कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

सीबीआई भोपाल की टीम दो साल से प्रदेशभर के नर्सिंग कालेजों की जांच कर रही है। कई नर्सिंग कालेज बिना उचित मापदंडों केसंचालित किए जा रहे हैं। ऐसे कालेज संचालक रिश्वत देकर छूटना चाहते हैं।

रिश्वत मामले में जिन अधिकारियों को ट्रैप किया गया है उनमें दो अधिकारी एमपी पुलिस के और दो अधिकारी सीबीआई संवर्ग के हैं। फोन पर बातचीत के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया। रिश्वत देने वाले नर्सिंग कालेज के अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। दिल्ली की टीम ने अधिकारियों को गिरफ्तार कर भोपाल सीबीआइ के विशेष न्यायालय में पेश किया। यहां से दिल्ली सीबीआई ने सभी अधिकारियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर ले लिया।

बता दें कि उच्च न्यायालय ने सीबीआई को राज्य के 364 नर्सिंग कालेजों की व्यापक जांच करने का निर्देश दिया था। अक्टूबर 2022 से सीबीआई भोपाल की टीम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर नर्सिंग कालेजों की जांच कर रही थी। यह घटनाक्रम जांच के लिए एक बड़ा झटका है। प्रदेश में कई नर्सिंग कालेज बिना मापदंड संचालित हो रहे थे। ला स्टूडेंट यूनियन की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे।


scroll to top