बीएचयू एलुमनी का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह 19 को के.एच. मेमोरियल स्कूल में…..

IMG_20241006_164939-1.jpg

भिलाई नगर 18 जनवरी 2025:- । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एलुमनी एसोसिएशन, भिलाई चैप्टर, अपने गौरवशाली विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक भव्य आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 19 जनवरी को सुबह 10 बजे केएच मेमोरियल स्कूल,भिलाई में होगा।


यह आयोजन बीएचयू की समृद्ध विरासत, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान, और समाज पर पड़े प्रभाव को रेखांकित करने के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम में बीएचयू के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी।आईआईटी भिलाई के निदेशक राजीव प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

भिलाई में बीएचयू के छात्रों का प्रभाव वर्षों से देखा गया है। भिलाई स्टील प्लांट जैसे प्रतिष्ठानों में बीएचयू के पूर्व छात्रों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वर्तमान में भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता और अजीत सक्सेना, जो MOIL के चेयरमैन पद पर है, निदेशक (पर्सनल) के के सिंह, आईआईटी भिलाई के निदेशक राजीव प्रकाश जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व बीएचयू से पढ़े हुए हैं।

कार्यक्रम में सरंक्षक अरविंदजैन, ए. एन. सिंह, के. के. झा, सुभाष अग्रवाल, डॉ प्रमोद राय, डॉ नवीन राम दारुका,डॉ अनुप गुप्ता, पूर्व महापौर डॉ एस. के. तामेर, एस. पी. त्रिलोक बंसल, सीजीएम आर. के. श्रीवास्तव, मुनिश गोयल, प्रमोद कुमार, वरिष्ठ सदस्य आर. के. मंगल, लक्ष्मण सिंह, भरतलाल, श्रीमती माधुरी मेनन, शिक्षा जगत से आशुतोष त्रिपाठी (केपीएस), श्रीमती विभा सिंह, श्रीमती विभा झा, ऋचा कुमार सम्मिलित होंगे।


scroll to top