नई दिल्ली/ रायपुर 14 फरवरी 2025 :-पूर्व सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं। उन्हें पंजाब का प्रभार दिया गया है। उनके अलावा राज्यसभा सदस्य सैय्यद नासिर हुसैन को भी महासचिव बनाया गया है। पार्टी के प्रभारी महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अनुशंसा के बाद नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी में अहम जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें AICC के महासचिव बनाए गए हैं.इसके अलावा पंजाब पीसीसी प्रभारी का दायित्व भी दिया गया है.




भूपेश बघेल के अलावा सईद नसीर हुसैन जम्मी एंड कश्मीर, लद्दाख के महासचिव बनाये गए है .


वही हरीश चौधरी मध्यप्रदेश, के. राजू झारखण्ड और मीनाक्षी नटराजन तेलंगाना की इन्चार्ज बनाई गई है . कांग्रेस हाई कमान ने मोहन प्रकाश ,राजीव शुक्ला, भरत सिंह सोलंकी, डॉ अजय कुमार, दीपक बावरिया, व देवेंद्र यादव ,को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है


