अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध चौकी वाड्रफनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पिकप वाहन में छिपा कर परिवहन करते भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया गया बरामद, एक आरोपी सहित पिकप वाहन भी किया गया जप्त ।

बलरामपुर- रामानुजगंज14 जनवरी 2025:- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के कुशल मार्गदर्शन में विश्व दीपक त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के दिशा निर्देशन में जिले में नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन पर पूर्णतः अकुंश लगाने तथा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में 11/01/2025 को चौकी वाड्रफनगर के सामने नाकाबंदी लगाकर वाहन चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी इसी दौरान दोपहर करीब 02:00 बजे वाड्रफनगर शहर की ओर से आ रही पिकप क्रमांक यूपी. 64 बी.टी. 7283 को चेक किया गया जिसमें सब्जी कैरेट के नीचे 61 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें 2,928 पाव अंग्रेजी शराब तथा 46 केन बियर, कुल 550. 04 लीटर अवैध शराब किमती लगभग 4,40,420 रूपये का आरोपी साकिब अहमद पिता मो. अजीम, उम्र 25 वर्ष, निवासी वाड्रफनगर के कब्जे से जप्त किया गया,





उक्त शराब को आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश के सीधी जिला के देवसर से लाकर छ०ग० के बलरामपुर व सूरजपुर जिले के विभिन्न ढाबों में सप्लाई करता था। मामले में चौकी वाड्रफनगर पुलिस द्वारा आरोपी साकिब अहमद पिता मो. अजीम के विरूद्ध अपराध क्र. 00/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी द्वारा सब्जी परिवहन के आड़ में अवैध शराब परिवहन करता पाया गया। आरोपी वाहन चालक को मय पिकप वाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।




उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी, सउनि पुष्पराज सिंह, प्र.आर. 465 विरेन्द्र यादव, आर. 607 शिव पटेल, आर. 1022 रामपुकार, आर. 911 ईश्वर मराबी, म.आर. 1012 मंजू लकड़ा, म.आर.363 फुलमति नेताम का योगदान रहा।







