दुर्ग 8 जुलाई 2023:- मोहन नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।नशे के कारोबारियों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी। 8373/ रू. कीमती प्रतिबंधित नशीली SPASCORE – VON AADSPA PRO की 144 नग केप्सुल जप्त एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री वैंकर वैभव रमणलाल के मार्गदर्शन में दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम के द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों, संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी एवं विशेष सुत्र भी लगाये गये थे। इस दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि कैलाश नगर सूर्या होटल के पीछे पीपल झाड़ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिये नशीली दवाई का विक्रय कर रहा है। इस सूचना पर दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर बताये हुलिये के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी संतोष कुमार मिश्रा उम्र 49 साल को अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई SPASCORE-VON PLUS केप्सुल एवं AADSPA-PRO केप्सुल विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से कुल 912 नग नशीली केप्सुल को विधिवत जप्ती किया गया एवं मौके पर ही आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी मोहन नगर, उनि उमा ठाकुर, प्र.आर. सूर्यहिंद यादव, आरक्षक राजकुमार दलई एवं दुर्ग सिविल टीम से किशोर सोनी, नासीर बक्स, कमलेश यादव, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही
PLUS केप्सुल 768 नग एवं मशरूका VON PLUS केप्सुल वजनी 418.21 ग्राम कीमती 7014/ रू (2) 144 नग नीला रंग का नशीला AADSPA-PRO केप्सुल वजन 78.84 ग्राम कीमती 1359 (3) एक हरा रंग का नग केरीबेग (4) बिक्री का नगदी रकम 2000,कुल नशीला केप्सुल 912 नग कुल वजनी 497.05 ग्राम कीमती 8373 जुमला कीमती ₹10373।
आरोपी का नाम- संतोष कुमार मिश्रा पिता रामअवतार मिश्रा 49 साल साकिन हनुमान नगर दुर्ग स्थाई पता ग्राम बेला पोस्ट हर्दी, थाना गुढ़ जिला रींवा मध्यप्रदेश