कांग्रेस को बड़ा झटका:भिलाई निगम जोन-4 अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस के सभी पदो से दिया इस्तीफा … गरमाई निगम की राजनीति….

IMG_20230324_220830.jpg

भिलाई नगर 24 मार्च 2023। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेश को लगा तगड़ा झटका वार्ड 47 के पार्षद जोन 4 के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी से सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना लिखित इस्तीफा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को प्रेषित किया है इस्तीफे के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण भूपेंद्र यादव को मनाने के लिए उसके निवास की ओर कुच कर गये काफी प्रयास के उपरांत भी भूपेंद्र यादव अपने इस्तीफे से टस से मस नहीं हुए उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा देना बताया है भूपेंद यादव के इस्तीफे के उपरांत उनके नजदीकी रहने वाले कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि जोन अध्यक्ष होने के बावजूद भी भूपेंद्र यादव अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे बताया जाता है कि जोन 4 के निगम के टेंडर भी जॉन अध्यक्ष से बिना सलाह मशवरा किए आवंटित कर दिया जा रहा था नाही जोन अध्यक्ष से इस संबंध में किसी भी प्रकार का सलाह मशवरा किया जाता था इतना ही नहीं जोन 4 अध्यक्ष से बिना पूछे निगम के अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों में अपनी मनमानी की जा रही थी बताया जाता है कि जोन अध्यक्ष को निगम के अधिकारियों ने पूछना परखना भी छोड़ दिया था इन सभी बातों से दुखी भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है

वार्ड पार्षद के साथ ही जोन अध्यक्ष रहे भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा देकर शहर के कांग्रेसियों को अचंभित कर दिया भूपेंद्र यादव के इस्तीफे की हवा अभी ठंडी भी नहीं पढ़ी थी कि एक और जोन अध्यक्ष के इस्तीफे की शहर में सुगबुगाहट प्रारंभ हो गई कांग्रेसियों को भनक लगते ही विधायक देवेंद्र यादव जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर जोन अध्यक्ष के दरवाजे जा धमके और वस्तुस्थिति जानना चाहा बताया जाता है कि जोन अध्यक्ष को समझा-बुझाकर शांत करवा दिया गया है इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जोन अध्यक्ष के इस्तीफे की कोई बात ही नहीं है हम लोग पार्टी हित में कुछ कार्यक्रमों को लेकर जोन अध्यक्ष से चर्चा करने उसके निवास पर आए थे

फाइल फोटो

इस संबंध में काफी देर के उपरांत जोन अध्यक्ष ने भी स्टील सिटी ऑनलाइन से चर्चा में अपनी इस्तीफा की बात को नकारा है इस बात को जरूर स्वीकार किया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण विधायक महोदय उनके निवास पर आए थे इस्तीफा जैसी कोई बात नहीं है वही भूपेंद्र यादव ने स्टील सिटी ऑनलाइन से चर्चा में इस्तीफे की बात को स्वीकार करते हुए कहां की मैंने अपने निजी कारणों से कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा भेज दिया है नगर निगम में इस समय सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है अभी हाल ही में टाउनशिप निर्माण बैडमिंटन स्टेडियम की दीवार गिरने का मामला पूरी तरह की अध्यक्ष ने इस्तीफा देकर पार्टी में खलबली मचा दी है

इस्तीफा उन्होंने अपना विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस कर भिलाई में बड़ा झटका लगा है। भिलाई निगम के वार्ड 47 के पार्षद व जोन-4 के अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार रात हो भूपेन्द्र यादव ने भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को इस्तीफा सौंपा है। इस्तीफे के कारण को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है पार्टी द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है।

जोन –4 के अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव के इस्तीफे के बाद गुरुवार रात को महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू व भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने उनसे मुलाकात की। काफी मनाने का प्रयास भी किया गया। इसके बाद क्या हुआ इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर का कहना है कि इस्तीफे जैसी कोई बात नहीं है साथ में बैठकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुकेश चंद्राकर का कहना है कि भूपेन्द्र यादव ने इस्तीफा दिया भी है तो वह उनके पास नहीं पहुंचा है।


scroll to top