BIG BREAKING: बेमेतरा सड़क हादसा : दुर्घटना में 6 महिला समेत 9 लोगों की मौत, CM विष्णु देव साय ने जताया दुख, घायलों के बेहतर इलाज के दिए आवश्यक निर्देश… IG राम गोपाल गर्ग ने घटनास्थल का दौरा किया…

IMG_20240429_133132.jpg

बेमेतरा 29 अप्रैल 2024:- बेमेतरा जिले में बीती रात एक पिकअप ने खड़े माजदा को टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है. इनमें 6 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. वहीं 23 लोग घायल हैं. जिसमें 4 की हालत गंभीर है, उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. घायलों में भी ज्यादातर महिलाएं हैं. घटना रात्रि 11:00 बजे के आसपास की बताई जाती हैं छठी कार्यक्रम से लौट रही पिकअप ट्रक से टकराई इस हादसे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने दुःख जताया है. साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश दिए हैं. 

जानकारी लगते ही दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने भी घटनास्थल का दौरा कर, कलेक्टर रणवीर शर्मा ,पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से वस्तु स्थिति से अवगत हुए और अस्पताल में भर्ती घायलों से भेंट मुलाकात की आईजी रामगोपाल गर्ग ने पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू को सड़क दुर्घटना रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया घटना की जानकारी लगते ही बेमेतरा के विधायक दीपक साहू भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया चिकित्सकों से बेहतर उपचार करने की बात कही

सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 8 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए है. मृतकों के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

छठी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात लगभग 11 बजे बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव पेट्रोल पंप के पास हुआ. पिकअप में सवार 30 से ज्यादा लोग तिरैया गांव से छठी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव पथर्रा लौट रहे थे. इस दौरान कठिया गांव में सड़क किनारे खड़ी माजदा CG 04 MW 9031 से पिकअप CG 04 PD 0393 जा टकराई. हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 की स्थिति गंभीर है. वहीं अन्य 23 घायलों का उपचार बेमेतरा जिला अस्पताल और सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.

हादसे में जान गवाने वालों के नाम

भूरी निषाद (50 वर्ष)

नीरा साहू (55 वर्ष)

गीता साहू (60 वर्ष)

अग्निया साहू (60 वर्ष) पति हगरु साहू

मधु साहू (5 वर्ष) पिता दिलीप साहू

खुशबू साहू (39 वर्ष) पति दिलीप साहू

रिकेश निषाद (6 वर्ष)

ट्विंकल निषाद (6 वर्ष)

रत्ना साहू (50 वर्ष)

एक ही गांव के है सभी मृतक

पथर्रा गांव पहुंचे सांसद विजय बघेल, शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर, उनका दुःख बांटा और ढांढस बंधाया

नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम पथर्रा में सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल। दो जुड़वा बच्ची की भी मौत हुई है। मामले की सूचना मिलते ही सबसे पहले भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी
विजय बघेल जी तुरन्त गांव पहुंचे। जहाँ वे बारी बारी से सभी पीड़ित परिवार से मिले। परिजनों का दुःख बांटा, सब को ढांढस बंधाया। परिजन अंतिम यात्रा निकालने की तैयारी में थे। शोकाकुल परिवार से बात चीत की। इस दौरान सांसद विजय बघेल ने
मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं जी से फोन पर बात कर उनके संज्ञान में पूरे मामले डाला। शासन प्रशासन से जो भी सहायता के विषय मे बातचीत। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगी है, इस लिए अभी वे कोई घोषणा नहीं कर सकते। पर शासन स्तर पर बात की गई है, पीड़ित व शोकसम्मत परिवार को मदद का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि
नवागढ़ जिला के ग्राम पथर्रा के लोग मालवाहक में बैठ कर
छटठी कार्यक्रम में गए थे। लौटते वक्त तिरईया गांव के पास खड़ी गाड़ी से कार टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे ने 9 लोगों की जान ले ली। सभी लोग महेन्द्रा पीकप गाड़ी में सवार थे । एक ही गांव के नौ लोगों की मृत्यु हो गई। मरने वाले में मधु साहू नीरा साहू गीता साहू खुशबू साहू धनीया साहू अगनीया साहू भूरी निषाद जिसके दो जुड़वां बच्चे लड़का और लड़की का भी निधन हो गया है। सांसद विजय बघेल, पूर्व केबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, दीपेश साहू विधायक शोकसम्मत परिवार का दुःख बांटने पहुंचे।

स्थानीय विधायक दीपेश साहू ने बताया कि गांव कठिया के पास माजदा गाड़ी खड़ी थी. तभी तेज गति से आई पिकअप गाड़ी ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से अफरा-तफरी मच गई. घटना में कई लोग घ हो गए. हादसे की जानकारी पर इलाका पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी को पहले सिमगा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. यहां पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. कई गंभीर घायलों को बेमेतरा के जिला अस्पताल भेजा गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में 09 लोगों की मौत हो गई.


scroll to top