BIG BREAKING :- तुमकपाल एवं डब्बाकुन्ना के जंगल में हुई मुठभेड़ में 03 माओवादियों के शव में से दो माओवादियों की शिनाख्त…. दोनों माओवादियों कैडर पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था

IMG-20231225-WA1760-1.jpg

दन्तेवाड़ा 25 दिसम्बर 2023:- जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में तुमकपाल एवं डब्बाकुन्ना के जंगल में हुई मुठभेड़ में बरामद की गई 3 माओवादियों के शवों में से 2 माओवादियों की शिनाख्त कर ली गई है।माओवादी कैडर लक्ष्मण 27 प्रकरण एवं सोमा 06 प्रकरणों में पुलिस द्वारा की जा रही थी तलाश । दोनों माओवादी कैडर पर 5-5 लाख का ईनाम घोषित था।

दंतेवाड़ा (DRG) बस्तर फाईटर्स (BFR) को मिली बडी़ सफलता, एलओएस (LOS) कमांडर सहित 10 लाख से अधिक के इनामी तीन वर्दीधारी नक्सली ढेर.

कांगेर घाटी एरिया कमेटी के 05-05 लाख रू0 ईनामी सहित 03 हार्डकोर माओवादी ढेर। 33 से अधिक नक्सल अपराधों में थे वांटेड।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों सहित उड़ीसा में भी कई नक्सल वारदतों को दिया था अंजाम।

01 पिस्टल, 02 भरमार बंदूक, बीजीएल (BGL) सेल, मैनपेक सेट, तीर बम सहित भारी मात्रा में गोला बारूद, नक्सल वर्दी, पिट्ठू बैग, नक्सल साहित्य, दवाईयां एवं नक्सल उपयोगी सामग्री बरामद।

बड़ी घटना को अंजाम देने दे उद्देष्य से दरभा डिवीज़न के बड़े नक्सल कमांडर्स सहित 30-40 सशस्त्र माओवादियों कर रहे थे मीटिंग ।दंतेवाड़ा (DRG) बस्तर फाईटर्स एवं CRPF की टीम ने समय रहते नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा।

कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की सूचना, नक्सलियों के बड़े कैडर जंगल पहाड़ का आड़ लेकर जान बचाकर भागे।

जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 25/12/2023 पालनार-सावनार के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी के 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, कोबरा 202, केरिपु 85 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।

अभियान के दौरान आज रात्रि 8.00 बजे सावनार के जंगल में माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षित जवाबी कार्यवाही की गई ।

DRG/CRPF/CoBRA की जवाबी कार्यवाही से नक्सलियों जंगल पहाड़ का आड़ लेकर जान बचाकर भागे। क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग की कार्यवाही की जा रही है l


scroll to top