BIG BREAKING :- थुलथुली/नेंदूर मुठभेड़ में अब तक  28 नक्सलियों के शव बरामद ….03-04 और नक्सलियों के शव बरामद होने की संभावना….  दंतेवाड़ा के बारसूर PS के ग्राम थुलथुली और जिला नारायणपुर के ओरछा PS के ग्राम नेंदूर के जंगलों में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान….

IMG-20241004-WA0924.jpg

  दंतेवाड़ा 05 अक्टूबर 2024:-  थुलथुली/नेंदूर मुठभेड़ में अब तक कुल 28 नक्सलियों के शव बरामद l 03-04 और नक्सलियों के शव बरामद होने की संभावना जिला दंतेवाड़ा के बारसूर PS के ग्राम थुलथुली और जिला नारायणपुर के ओरछा PS के ग्राम नेंदूर के जंगलों में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान

🔸 DRG दंतेवाड़ा/नारायणपुर और STF का संयुक्त अभियान

🔸CRPF अतिरिक्त re-enforcement बल भेजे गए l

🔸 LMG Rifle, AK 47, SLR, INSAS .303 rifle सहित सहित कई अन्य हथियार बरामद।
🔸 पूर्वी बस्तर डिवीज़न के इंद्रावती एरिया कमेटी, PLGA कंपनी no. 06, और प्लाटून 16 के गढ़ में बड़ी सफलता l

🔸 DKSZC कमलेश , नीति, कमांडर नंदू, सुरेश सलाम , मलेश , विमला एवं अन्य शेष नक्सलियों की आसूचना पर चलाया गया अभियान
🔸 मुठभेड़ में घयाल 01 DRG जवान उपचार के लिए Evacuation किया गया l स्थिति सामान्य l

◾ जिला दंतेवाड़ा के बारसूर PS और जिला नारायणपुर के ओरछा PS क्षेत्रांतर्गत के ग्राम गवाड़ी, थुलथुली, नेंदूर एवं रेंगावाया के मध्य पहाड़ी पर माओवादियो ( कंपनी नंबर 6, पूर्वी बस्तर डिवीज़न आदि) की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर ज़िला दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर डीआरजी /STF की संयुक्त पुलिस पार्टी दिनांक 3/10/2024 को दोपहर् बाद रवाना हुई थी l

◾सर्चिंग के दौरान 04.10.2024 के दोपहर 01 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई ।

◾ अब तक कुल 28 नक्सलियों के शव बरामद। 03-04 और नक्सलियों के शव बरामद होने की संभावना l

◾LMG, AK 47, SLR, INSAS .303 rifle सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद।

◾अभियान के क्षेत्र में DKZSC कमलेश, नीति, पीएलजीए कंपनी 6 कमांडर नंदूं के अलावा माड़ डिवीजन के इंद्रावती एरिया कमिटी, प्लाटून 16 के शीर्ष नक्सली रहते है सक्रिय।

◾ मुठभेड़ में शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने की भी है संभावना। बड़ी संख्या में और नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना।

◾नारायणपुर डीआरजी का जवान रामचंद्र यादव को बीजीएल विस्फोट से आई थी चोट। घयाल जवान उपचार के लिए Evacuation किया गया l हालत सामान्य, स्थिर और खतरे से बाहर। अन्य सभी जवान सुरक्षित है।

◾ Searching अभियान अभी भी जारी। CRPF अतिरिक्त re-enforcement बल भेजे गए ।


scroll to top