रायपुर 11 नवंबर 2022:! सीएम भूपेश बघेल का रमनसिंह पर फिर हमला पूछा कि गढ़मुक्तेश्वर में रिसॉर्ट किसका है? अभिषेक सिंह की संपत्ति 1500 गुना कैसे हो गई, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज फिर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह और उनके परिवार पर हमला बोला. श्री बघेल ने सवाल उठाया कि डॉ.रमनसिंह बताएं कि उत्तराखंड के गढ़मुक्तेश्वर में रिसॉर्ट किसका है तथा अभिषेक सिंह की सम्पत्ति दस साल में 1500 गुना कैसे बढ़ गई.. .
आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. रमनसिंह और उनके परिवार को निशाने पर लिया और कई सवालों के जवाब मांगे. बघेल ने कहा कि पार्टी ने रमनसिंह को दौरा करने से रोक दिया है, अब वे केवल सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं और रोज कुछ न कुछ बयान देते हैं. मैं रमनसिंह से पूछना चाहता हूं कि अभिषेक सिंह की दस साल से कम समय में संपत्ति 1500 गुना कैसे बढ़ गई! रमनसिंह बताएं कि गढ़मुक्तेश्वर उत्तराखण्ड में जो रिसॉर्ट है, वह किसका है.
श्री बघेल ने नान घोटाले का मुददा सामने रखते हुए कहा कि नान घाटाले में सीएम मैडम और सीएम चिंतामणि का नाम लिया गया है. ये सीएम मैडम कौन हैं और यदि कोई चिंतामणि है तो उसे आरापी क्यों नही बनाया गया! न्यायालय में जो दस्तावेज प्रस्तुत किया गया, उसमें चिंतामणि का उल्लेख क्यों नही है. सीएम ने आगे कहा कि चिटफण्ड कंपनी में घोटाला साढे छह हजार करोड का है जिसमें रमनसिंह के बेटे और उनकी पत्नी चिटफण्ड कंपनियों के मेले में शामिल हुए थे…