बलौदा बाजार-भाटापारा 24 फरवरी 2023। देर रात लगभग 12 बजे के करीब ट्रक और पिकअप वाहन के आमने-सामने की भिड़ंत में पिकअप वाहन में सवार 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिद में जिनमें 4 बच्चे शामिल हैं वही पिकअप में सवार 10 लोग घायल हो गए जिनमें तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है तीनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है बाकी सात घायलों का उपचार बलौदा बाजार के शासकीय चिकित्सालय में चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार 04 शव बलौदाबाजार व 07 शवों को भाटापारा लाए गए हैं पिकअप में सवार सभी लोग चौथिया से वापस आ रहे थे उसी दौरान डीपीएस स्कूल के सामने अनियंत्रित आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार में आ रही ट्रक CG 04 MC 4427 से भिड़ंत में पिकअपCG 11 AH 9979 से भिड़ंत में पिकअप में सवार के सवार सभी 20 लोग चपेट में आ गए देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। घटना बलौदाबाजार के अर्जुनी क्षेत्र की बतायी जा रही है। हादसे में 4 बच्चे भी शामिल हैं। ये हादसा पिकअप और ट्रक की टक्कर से हुआ है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को त्वरित उपचार के लिए रवाना किया
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर ट्रक और पिकअप वैन में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये । बलौबाजार SDOP सिद्धार्थ बघेल ने घटना की पुष्टि देर रात Steel City online से की है। मिली जानकारी के मतुाबिक अर्जुनी से साहू परिवार एक परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खिलोरा गांव आये हुए थे।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब परिवार के सदस्य खिलोरा से वापस अपने घर अर्जुनी लौट रहे थे, तभी DPS स्कूल खमरिया के पास पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल 03 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मृतक सात लोगों के शव को भाटापारा पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया है, जबकि चार शव बलौदाबाजार पोस्टमार्टम हाउस में रखे गये हैं। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया।
मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में 11 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार – भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।