कांकेर 25 दिसंबर 2022:! जिले के पीजी कॉलेज स्ट्रांग रूम मैं तैनात CAF 11 वीं बटालियन सी कंपनी के जवान ने SLR से प्रधान आरक्षक सुरेंद्र भगत की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी जवान पुरुषोत्तम कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है आरोपी ने 8-10 राउंड फायर किया है इस हमले में एक अन्य जवान बृजेश भारद्वाज बाल-बाल बच गए घटना के स्पष्ट कारण अभी तक नहीं पता चला है बताया जाता है कि किसी मामूली सी बात पर क्षब्धु होकर होकर आरोपी ने फायर कर दिया गोलीबारी में मारा गया आरक्षक सुरेंद्र भगत छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के बतौली गांव का निवासी है
आरोपी पुरुषोत्तम कुमार जिला PG. कॉलेज मैं बने स्ट्रांग रूम में पदस्थ CAF की 11वीं बटालियन सी कम्पनी का जवान है। लेकिन भानुप्रतापपुर उपचुनाव के समय उसकी ड्यूटी पीजी कॉलेज में लगाई गई थी । अन्य जवानों ने बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था, इसलिए छुट्टी की मांग कर रहा था। शनिवार रात में उसकी ड्यूटी लगी थी, लेकिन जब उसने तबीयत खराब होने की बात कही, तो उसे छुट्टी दे दी गई और उसकी जगह बृजेश भारद्वाज की ड्यूटी लगाई गई। लेकिन आज सुबह किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ और पुरुषोत्तम ने प्रधान आरक्षक सुरेंद्र भगत और साथी जवान बृजेश भारद्वाज पर गोली चला दी। इसमें प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर लगते ही भारी संख्या में जवानों की तैनाती मौके पर की गई है। घटना की जानकारी लगते ही कांकेर रेंज के अप पुलिस महानिदेशक बालाजीराव सोमवार कांकेर के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा मौका ए वारदात पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए समझा-बुझाकर आरोपी को हथियार सहित हिरासत में ले लिया गया डीआईजी बालाजी राव सोमावार के अनुसार मामूली से विवाद पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है मामले की पतासाजी की जा रही है वही घटना की जानकारी लगते ही 11 वीं बटालियन जांजगीर-चांपा के सेनानी राजेश अग्रवाल भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं
उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि . स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सी कंपनी के एक प्रधान आरक्षक चार आरक्षकों की डयूटी लगाई गई थी साथी जवान ने बताया कि पुरुषोत्तम कुमार पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में था, लेकिन उसकी वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। आरोपी जवान पुरुषोत्तम कुमार. राजावत मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड का रहने वाला है।