BIG BREAKING : आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, पुलिस कप्तान ने किया सिपाही को निलंबित,…. महादेव पैनल में था संलिप्त

IMG_20230521_000454.jpg

भिलाई नगर 20 मई 2023: वैशाली नगर थाने में पदस्थ बहुचर्चित आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सोशल मीडिया से घूमते हुए आरक्षक का वीडियो पुलिस कप्तान तक पहुंचा और तत्काल आरक्षक पर गिरी गाज पुलिस कप्तान ने आरक्षक को संदिग्ध आचरण कर्तव्य विमुक्त के आरोप में लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया आदेश इतनी तेजी से जारी हुआ कि स्वयं पुलिस कप्तान ने बिना हस्ताक्षर युक्त निलंबन का आदेश स्वयं सोशल मीडिया में जारी कर दिया फिर कुछ क्षण के उपरांत पुलिस कप्तान ने हस्ताक्षर युक्त आदेश सोशल मीडिया में जारी किया

पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव ने वैशाली नगर थाने में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 1724 उपेंद्र कुमार तिवारी को सस्पेंड किया है। आरक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उसने महादेव बुक (ऑनलाइन सट्टा एप) का पैनल चलाने की बात कबूल की है। इसके बाद उसके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

(आरक्षक उपेंद्र तिवारी का सोशल मीडिया में वायरल वीडियो)
(हस्ताक्षर युक्त निलंबित आदेश)
(बिना हस्ताक्षर युक्त पूर्व में जारी निलंबन आदेश )


पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक उपेंद्र तिवारी वैशाली नगर थाने में पदस्थ था। उसके खिलाफ गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त होने की कई शिकायतें मिल रही थीं। इसकी जांच चल ही रही थी कि तभी उपेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस वीडियो में उपेंद्र यह कहता दिख रहा है कि मैं महादेव के कई पैनल चलाता हूं। मैंने अपना घर रेंट पर दिया है, जहां पैनल चलया जा रहा है। कोई पुलिस वहां हाथ नहीं डाल सकती है। इस वीडियो के वायरल होते पुलिस हरकत में आई।

एसपी दुर्ग ने तत्काल सिपाही उपेंद्र कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन के दौरान उसे दुर्ग रक्षित केंद्र में अटैच किया गया है। पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक उपेंद्र तिवारी को संदिग्ध आचरण के कारण पूर्व में ही मौखिक आदेश पर पुलिस लाइन की रवानगी दे दी गई थी इसके बावजूद आरक्षक के व्यवहार में कुछ सुधार नहीं हो रहा था बताया जा रहा है कि वैशाली नगर में तैनाती के दौरान आरक्षक का आचरण हमेशा संदिग्ध रहा है बताया यहां तक जाता है कि कई मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी से पूर्व ही आरक्षक द्वारा मुखबिरी कब दी जाती थी

जिससे पुलिस पहुंचने के पूर्व ही आरोपी भागने में सफल रहते थे पुलिस महकमा मैं चर्चा के अनुसार आरक्षक उपेंद्र तिवारी दें आय से अधिक संपत्ति बना रखी है लक्ष्मी मार्केट में दो मंजिला एक दुकान भी है जिसे किराए पर संचालित किया जाता है इतना ही नहीं बताया जाता है कि आरक्षक का कातुलबोर्ड इलाके में 1 एकड़ में आवास है फिलहाल आरोपी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं इतना सही है कि महादेव पैनल में वैशाली नगर थाने का उपरोक्त आरक्षण लंबे समय से संलिप्त था


scroll to top