नई दिल्ली 24 अक्टूबर 2024 :- डॉ.सरोजनी नायडू,नाइटेंगल ऑफ़ इंडिया अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुई भिलाई की डॉ. सोनाली चक्रवर्ती….टॉप 100 महिलाओं में बनाया स्थान।

इंटरनेशनल चैंबर ऑफ़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एवं इंटरनेशनल विमेंस फिल्म फोरम के संयुक्त तत्वाधान में नोएडा,दिल्ली स्थित फिल्म सिटी में 23 अक्टूबर को आयोजित एक भव्य व गरिमामय कार्यक्रम में डॉ सोनाली को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के साथ देश की प्रगति में योगदान देने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।





कार्यक्रम अध्यक्ष नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर एवं प्रेसिडेंट डॉ.संदीप मारवाह, विशेष अतिथि अफ्रीकन देश लेसोथो की राजदूत लेबोहैंग मशाबा एवं वेनेजुएला की राजदूत डॉ.कपाया रोड्रीज़ थी समारोह में कोलकाता, असम,मणिपुर, राजस्थान, केरल,महाराष्ट्र, उड़ीसा के साथ सिंगापुर, जापान, ऑस्ट्रेलिया, रशिया, वेनेजुएला आदि स्थानों से आई 100 महिलाओं को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया जो भारत के विकास के लिए कार्य कर रही हैं।




उल्लेखनीय है कि डॉ.सोनाली चक्रवर्ती गत 20 वर्षों से महिला उत्थान,सामाजिक समरसता,नशामुक्ति के साथ ही पर्यावरण, स्वच्छता, मानसिक निशक्त बच्चों को समाज के मुख्य धारा में लाना आदि क्षेत्रो में अपना सार्थक योगदान दे रही है।उन्होने अपने इस अवार्ड को स्वयंसिद्धा ए मिशन विद ए विज़न की सभी साथियों, देश व छत्तीसगढ़ की सभी माताओं व गृहणियों को समर्पित किया।



रिकेश सेन,विधायक वैशाली नगर विधानसभा, ललित चंद्राकर,विधायक दुर्ग ग्रामीण, सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर,वार्ड -23 पार्षद, रिसाली धर्मेंद्र भगत,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ परदेशी राम वर्मा,स्वच्छता दूत अमिताभ भट्टाचार्य,शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, संरक्षक वीरेंद्र सतपती ,पद्मश्री जे.एम.नेल्सन,शिक्षाविद डॉ रजनी नेल्सन, स्मिता वर्मा, स्वयंसिद्धा ए मिशन सोसाइटी के संरक्षक संतोष रावत, उपाध्यक्ष सविता रावत, कोषाध्यक्ष स्मिता चौहान, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कृतिका वैष्णव, डॉ. सत्यव्रत सिंह, हतेश, सीमा मिथलेश एवं हेलेन धर आदि ने इस अवसर पर अपनी बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की
सोनाली चक्रवर्ती ने इस अवार्ड का श्रेय अपने परिवार एवं पति संदीप चक्रवर्ती व पुत्र शाश्वत चक्रवर्ती को दिया।



