BIG BREAKING :- महिला CEO ने होटल में की 4 साल के बेटे की हत्या…..शव को बैग में भरकर टैक्सी से हुई फरार… पिता से ना मिल सके मां ने कर दिया मासूम का कत्ल…. जाने कौन है बेंगलुरु में A1 कंपनी की CEO सूचना सेठ…

IMG_20240109_192342.jpg

गोवा 9 जनवरी 2024 :- बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी की CEO ने गोवा के एक होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बैग में भरकर टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई। गोवा पुलिस की जानकारी के बाद गोवा पुलिस की सूचना पर कर्नाटक पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बैग से बेटे की बॉडी बरामद हुई है

महिला की पहचान 39 साल की सूचना सेठ के रूप में की गई है। वह स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल AI लैब की फाउंडर और CEO है। सूचना 6 जनवरी को गोवा के सोल बनयान ग्रांडे होटल में अपने बेटे के साथ आई थी। सोमवार (8 जनवरी) को उसने होटल से चेक-आउट किया था।

सूचना ने बेटे का मर्डर क्यों किया, पुलिस ने इसकी वजह नहीं बताई है। कहा जा रहा है कि पति से तलाक की वजह से उसने यह कदम उठाया। सूचना मूल रूप से पश्चिम बंगाल की निवासी है। वह बेंगलुरु में रहती थी। उसके एक्स हसबैंड केरल के रहने वाले हैं। वह फिलहाल इंडोनेशिया में हैं। गोवा पुलिस ने उन्हें भारत बुलाया है।

गोवा में एक महिला ने अपने 4 वर्षीय बेटे को मार दिया और उसका शव एक बैग में भर कर गोवा से कर्नाटक तक एक टैक्सी में आ गई। जिस महिला ने हत्या की वह एक स्टार्टअप की को फाउंडर और CEO है और खुद को AI और हैकिंग का एक्सपर्ट बताती है। उसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 39 वर्षीय सुचना सेठ नाम की एक टेक स्टार्टअप फाउंडर और माइंडफुल नाम की कम्पनी की CEO 6 जनवरी, 2024 को शाम को अपने 4 वर्ष के बेटे के साथ गोवा के एक होटल पहुँची थी। उसने 8 जनवरी, 2024 को जल्दी-जल्दी में अपना होटल छोड़ दिया। जब वह वापस निकली तो उसके साथ उसका बेटा नहीं था।

उसने 8 जनवरी, 2024 को सुबह होटल जल्दी खाली करने की अर्जी की थी और साथ ही होटल में रिसेप्शनिस्ट से कहा कि उसे बेंगलुरु के लिए एक निजी टैक्सी चाहिए। होटल के कर्मचारियों ने कहा कि सुचना को फ्लाइट लेना चाहिए लेकिन वह टैक्सी लेने पर अड़ी रही। इसके बाद जब उसे टैक्सी मिली तो वह वहाँ से एक बैग के साथ निकल गई, इस दौरान उसका बेटा नहीं दिखा। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

सुचना के कमरा छोड़ने के बाद जब वहाँ होटल के कर्मचारी साफ़ सफाई के लिए पहुँचे तो वहाँ उन्होंने खून बिखरा दिखा। उसने होटल के प्रबन्धन को सूचित किया जिन्होंने यहाँ पुलिस बुलाई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका बेटा साथ में

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

नॉर्थ गोवा के एसपी निधिन वलसन ने कहा, ” आरोपी महिला ने होटल स्टाफ से बेंगलुरू के लिए टैक्सी का इंतजाम करने को कहा, जिस पर होटल स्टाफ ने कहा कि गोवा से बेंगलुरू के लिए टैक्सी ज्यादा महंगा पड़ेगा। फ्लाइट ज्यादा सही रहेगा, लेकिन महिला टैक्सी से जाने के लिए जिद्द करने लगी। महिला ने तुरंत होटल चेकआउट किया और अपने सामान को टैक्सी में रखा।”

उन्होंने कहा कि चेकआउट के बाद जब होटल स्टाफ साफ-सफाई के लिए गया कमरे में उन्हें लाल रंग के धब्बे मिले, जिसे देखकर उन्हें लगा कि यह खून है। कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया… पुलिस होटल पहुंची और ड्राइवर के माध्यम से महिला से संपर्क करने की कोशिश की। पुलिस ने महिला के बेटे के बारे में पूछताछ की, जिस पर उसने कहा कि बच्चा एक दोस्त के घर पर है। हालांकि, पुलिस को महिला द्वारा दिया गया पता फर्जी लगा… ड्राइवर को कार को पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा गया और सामान की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि बच्चे का शव बैग में है, जिसके बाद महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”


scroll to top