रायपुर 11 नवंबर 2024:- EOW में दर्ज हुई FIR के बाद पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने अग्रिम जमानत की याचिका लगायी है। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाला मामला में दो पूर्व IAS और पूर्व महाधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है


जानकारी मिली है कि पूर्व महाअधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई है, रायपुर के विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगायी गयी है। जमानत याचिका पर 13 नवंबर को सुनवाई होगी। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की किसी भी समय हो सकती है गिरफ्तारी वे बिलासपुर स्थित अपने घर से गायब बताए जा रहे हैं उनकी सर गर्मी से तलाश की जा रही है।










