BIG BREAKING : सम्मान स्वीकार, धनराशि नहीं, गीता प्रेस तोडी परंपरा…

IMG_20230619_222604.jpg

गोरखपुर 19 जून 2023:- UP के गीता प्रेस गोरखपुर को साल 2021 के गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया है. संस्कृति मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है. प्रेस के ट्रस्टी और मैनेजर ने इस पुरस्कार के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है, लेकिन गीता प्रेस के बोर्ड ने तय किया है कि वो पुरस्कार की धनराशि स्वीकार नहीं करेंगे.

गीताप्रेस गोरखपुर को लागत से कम मूल्य में धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन के लिए जाना जाता है. ऐसा बीते 100 साल से होता आ रहा है. PM मोदी की अध्यक्षता में साल 2021 का गांधी शांति पुरस्कार के लिए गीता प्रेस गोरखपुर का चयन किया गया है, लेकिन गीता प्रेस अपनी परंपरा के मुताबिक, किसी भी सम्मान को स्वीकार नहीं करता है. गीता प्रेस गोरखपुर बोर्ड मीटिंग में तय हुआ है कि इस बार परंपरा को तोड़ते हुए सम्मान स्वीकार किया जाएगा, लेकिन पुरस्कार के साथ मिलने वाली धनराशि नहीं ली जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, बोर्ड की बैठक में तय हुआ है कि पुरस्कार के साथ मिलने वाली एक करोड़ रुपये की धनराशि गीता प्रेस स्वीकार नहीं करेगा. गौरतलब है कि गांधी शांति पुरस्कार के रूप में एक प्रशस्ति पत्र, एक पट्टिका और एक उत्कृष्ट पारंपरिक हस्तकला, हथकरघा की कलाकृति के साथ एक करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी. गीता प्रेस कीबोर्ड में जो तय हुआ है, उसके मुताबिक, धनराशि को छोड़कर प्रशस्ति पत्र, पट्टिका और हस्तकला, हथकरघा की कलाकृति स्वीकार की जाएगी. बोर्ड का मानना है कि इससे भारत सरकार का सम्मान भी रह जाएगा और गीता प्रेस का भी सम्मान रह जाएगा.


scroll to top