BIG BREAKING : होटल व्यवसायी शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ED के हत्थे चढ़े… 4 दिन तक रहेंगे ईडी के रिमांड पर होगी पूछताछ….

IMG_20230511_200041.jpg

रायपुर 11 मई 2023 : प्रवर्तन निदेशालय ने होटल व्यवसाई शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन पप्पू ढिल्लन को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने ईडी को 4 दिनों की रिमांड दे दी है. अब ईडी पप्पू ढिल्लन से चार दिनों तक पूछताछ करेगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है.

जानकारी के अनुसार, पप्पू ढिल्लन के कई दलों के करीबी माने जाते हैं. जिसके बाद ईडी ने ये कार्रवाई की है. 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले में आज ईडी ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया है। कोल के बाद छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई जारी है। 2000 करोड़ के शराब घोटाले में अनवर ढेबर के बाद ईडी ने एक बड़े शराब कारोबारी को भिलाई से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी का नाम त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन है। ढिल्लन छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारियों में से एक है। उनके शराब का कारोबार छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब और झारखंड में भी फैला हुआ है।आपको बता दें इससे पहले ईडी की टीम ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले का पर्दाफाश किया था।

अनवर ढेबर को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उसे रिमांड पर लिया है। जहां लगातार उससे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में अभी कई और बड़ी गिरफ्तारियां होना बाकी है।


scroll to top