BIG BREAKING:- . HSCL के कर्मचारियों को लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद मिला न्याय

IMG_20250310_234047.jpg

भिलाई नगर 11 मार्च 2025:- HSCL के कर्मचारियों को लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद मिला न्याय ऐच्छिक सेवा निवृत्ति के तहत हिन्दुस्तान स्टील वर्क्स  कंस्ट्रक्शन लिमिटेड भिलाई (HSCL) के हजारो कर्मचारियों ने आज से करीब 25 वर्ष पहले सेवानिवृत्ति ली थी लेकिन योजना के तहत प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त लाभ नहीं दिया गया इस कारण उनके द्वारा  उच्च न्यायालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़.) में याचिका दाखिल की गई तथा  उच्च न्यायालय द्वारा सम्पूर्ण  जैसे – A ग्रेच्युटी B-एक्सग्लेसिया C- स्पेशल एक्सग्गसिया, 0- लीव इनकेशमेंट, E-H.R.A, F- मेडिकल बिल्स, नोटिस पे, H-Earned leave, I – महंगाई भत्ता इत्यादि। नहीं दिया गया जिस हेतु कम्पनी में कम्पनी के द्वारा एवं कर्मचारियों के बीच उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में एक लम्बा मुकदमें बाजी का दौर चला।

-25/2/2025 को प्रकरण की सुनवाई माननीय न्यायाधिपति राकेश  मोहन पाण्डेय के न्यायालय में हुई और माननीय न्यायालय स्वारा दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात निर्देशित किया कि कम्पनी के मैनेजमेंट एवं हेडऑफिस

के द्वारा एक पांच सदस्यीय संयुक्त समिति गठित की जाएगी जो कि दावों का निराकरण करेगी।

कर्मचारियों द्वारा आवेदन पत्र 30 दिवस के भीतर प्रस्तुत किया जाएगा समस्त कर्मचारियों कर्मचारी 30 दिवस के भीतर अपने दावे का विवरण को प्रस्तुत करेंगे। तथा उन्हें व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर दिया जायेगा ।

समिति 120 दिवस के भीतर अपना निर्णय घोषित करेगी

कर्मचारीयो की ओर से पैरवी-• श्री उत्तम पाण्डेय, श्री विकास वाजपेयी, पूजा सिन्हा, सुनील पाण्डेय एवं कम्पनी की ओर से -एन नाहर राय द्वारा अपना पक्ष रखा गया।


scroll to top