BIG BREAKING :- IAS अधिकारी मोहम्मद सुलेमान का ‌VRS ,मंजूर 13 मार्च को होंगे सेवानिवृत्त… शिवराज ,कमलनाथ व मोहन सरकार में भी संभाले  महत्वपूर्ण पद

IMG_20250304_164935.jpg

IAS अफसर मोहम्मद सुलेमान का VRS, शिवराज से लेकर कमलनाथ और मोहन सरकार में भी संभाले महत्वपूर्ण पद

भोपाल 4 मार्च 2025 :- मध्य प्रदेश के सीनियर तेज तर्रार आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान का VRS मंजूर कर लिया गया है और 13 मार्च को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वह जुलाई में रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्होंने 4 महीने पहले ही VRS मांगा था।

वे दिल्ली जाकर ‘द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट’ में पीएचडी करेंगे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहम्मद सुलेमान 1994 से 1996 तक अविभाजित मध्य प्रदेश के दुर्ग जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर  सेवाए दी हैमोहम्मद सुलेमान ने 4 महीने पूर्व ही VRS के लिए आवेदन दे दिया था

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है। सरकार ने उनका VRS मंजूर कर लिया है और 13 मार्च को वे रिटायर हो जाएंगे। सुलेमान जुलाई में रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्होंने चार महीने पहले ही VRS के लिए आवेदन दे दिया।

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे

रिटायरमेंट के बाद वे दिल्ली में ‘द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट’ से पीएचडी करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर VRS की मांग की थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया। 09 दिन बाद, 13 मार्च को, वे औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। सुलेमान जुलाई में रिटायर होने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपने करियर को एक नया मोड़ देने का फैसला किया।

कमलनाथ सरकार में भी रहे महत्वपूर्ण पदों पर

2018 में जब कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी, तब भी मोहम्मद सुलेमान को उद्योग जैसे महत्वपूर्ण विभाग का कार्यभार सौंपा गया। कमलनाथ ने उनके अनुभव का लाभ उठाने के लिए जनवरी 2019 में उन्हें स्विट्जरलैंड के दौरे पर भी साथ ले गए थे, जो औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।


scroll to top