रायपुर 27 जुलाई 2023। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ पुलिस के कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव, राजधानी रायपुर के रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा सहित सात अधिकारियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक प्रदान किया जाएगा 26 जनवरी 2023 को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने पदक की घोषणा की थी
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में वीरता पदक दिया जाएगा। आईपीएस अभिषेक पल्लव, आर आई वैभव मिश्रा, एस आई अश्वनी सिन्हा, एस आई यशवंत श्याम, एएसआई उसारू राम कुर्राम और इंस्पेक्टर उत्तम कुमार समेत शहीद एपीसी कृष्णपाल सिंह कुशवाह को मरणोपरांत वीरता पदक दिया जाएगा। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव को दूसरी बार राष्ट्रपति का वीरता पदक प्रदान किया जा रहा है
छत्तीसगढ़ पुलिस के सात पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक से 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों की घोषणा 26 जनवरी को की गई थी। पुलिस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को एक पत्र जारी कर 15 अगस्त को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में उपस्थित करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि वीरता पदक सैन्य कर्मियों को खतरनाक परिस्थितियों में वीरता के कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है। और छत्तीसगढ़ के 7 पुलिस अधिकारियों इस पदक से नवाजा जाना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। वैभव मिश्रा अभी रायपुर पुलिस लाइन में निरीक्षक पद पर पदस्थ हैं। वहीं आइपीएस अभिषेक पल्लव फिलहाल दुर्ग से ट्रांसफर होने के बाद जिला कबीरधाम में पदस्थ हैं।
बलिदानी एसटीएफ प्लाटून कमांडर कृष्णपाल सिंह कुशवाह भी शामिल
बलिदानी कृष्णपाल सिंह कुशवाह छत्तीसगढ़ की झीरम घाटी में नक्सलियों से मुठभेड़ में बलिदान हो गए थे। बलिदानी कृष्णपाल सिंह ने वर्ष 1995 में भिलाई से एसएएफ ज्वाइन की थी। अभी वह एसटीएफ में एपीसी के पद पर थे।