रायपुर 09 मई 2024:- महादेव सट्टा ऐप मामले में फरार बर्खास्त आरक्षक क्रमांक 99 अर्जुन सिंह यादव मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी से गिरफ्तार EOW ने गिरफ्तारी कि कार्यवाही को अंजाम दिया है छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW ने कई जिलों में एक साथ 30 जगह पर छापा मारा है। मामले में कई कारोबारियों और पुलिसकर्मियों के घर में रेड जारी है। मामले में आरोपियों से पूछताछ में मिले साक्ष्यों के आधार पर यह छापेमारी की गई।
छापे कि कार्रवाई में कांकेर के चारामा में प्रधान आरक्षण विजय पांडेय के घर को सील कर दिया गया छापा के दौरान विजय पांडेय घर से नदारत थे चर्चा है कि छापे कि कार्रवाई की भी भनक लोगों को लग गई थी जिसके चलते लोग घर से गायब हो गए थे सूत्रों के अनुसार EOW दो-चार दिन के अंदर पुलिस के अधिकारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर ले सकती है EOW के छापा के दौरान काफी दस्तावेज जप्त हुआ है।
महादेव एप मामले में राज्य के 29 जगहों में छापे एवं गिरफ्तारी
ब्यूरो में विवेचनाधीन अपराध क्रमांक-06/2024 धारा 120 बी, 34, 420, 467, 468, 471 भा.दं.वि. एवं धारा 7, 11 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथासंशोधित अधिनियम 2018 (महादेव एप सट्टा प्रकरण) में ब्यूरो की टीमों द्वारा, आज दिनांक 09.05.2024 के तड़के, दुर्ग में 18 स्थानों पर, रायपुर में 07 स्थानों पर, बलौदा बाजार में 02 जगह, रायगढ़ एवं कांकेर 1-1 स्थान पर कुल 29 स्थानों एवं उनसे संबंधित प्रतिष्ठान्नों पर छापे की कार्यवाही की गई। तलाशी में, महादेव ऐप से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, हवाला से संबंधित पर्चियां, बैंकों से सबंधित कागजात एवं अन्य संदेहास्पद दस्तावेज बरामद हुए जिनका परीक्षण किया जा रहा है।
लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी आरक्षक अर्जुन सिंह यादव को पचमढ़ी में लोकेट कर पूछताछ के लिये ब्यूरो लाया गया जिसे पूछताछ के पश्चात् गिफ्तार किया गया। इस आरोपी से जप्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का परीक्षण किया जा रहा है।
इसी मामले में आज दिनांक 09.05.2024 को 03 आरोपियों चन्द्रभूषण वर्मा, सतीश चन्द्राकर एवं सुनील दम्मानी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
उपरोक्त मामले में ही गिरफ्तार आरोपी अमित अग्रवाल को आज दिनांक 09.05.2024 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिनांक 14.05.2024 तक के लिये पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड बढ़ाया गया ।
महादेव बेटिंग एप मामले में ईओडब्लू की टीम धरमजयगढ़ पहुंची। जहां उन्होंने कारोबारी अनिल अग्रवाल उर्फ पिंटू अग्रवाल के नीचेपारा स्थित आवास में छापामारी की है। हालांकि उनका घर बंद पड़ा मिला है, लिहाजा अधिकारियों ने मकान को सील कर दिया। लोगों ने बताया कि, यह मक़ान काफी समय से बंद है और इसमें कोई नहीं रहता है।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कार्यभार संभालते ही लंबे समय से फरार चल रहे आरक्षक अर्जुन सिंह यादव के मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए 6 फरवरी को सेवा से बर्खास्त कर दिया था महादेव मामले में रायपुर की जेल में बंद अर्जुन यादव का भाई भीम सिंह यादव भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है जबकि इसी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरक्षक भाई सहदेव सिंह यादव के मामले की विभागीय जांच जारी है उसे बयान देने के लिए कई दफा नोटिस जारी किया गया किंतु सहदेव के घर पर ताला बंद होने की वजह से नोटिस को चस्पा कर दिया गया पिछले 1 साल से भी अधिक समय से सहदेव यादव महादेव मामले में फरार बताया जाता है