BIG BREAKING :- नेशनल डिफेंस कॉलेज के अधिकारियों ने किया बीएसपी का दौरा…. ब्लास्ट फर्नेस और यूनिवर्सल रेल मिल का किया अवलोकन….

IMG-20250207-WA1561.jpg

भिलाई नगर 07 फरवरी 2025:- आज  7 फरवरी को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ नेशनल डिफेंस कॉलेज के 15 वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने भिलाई इस्पात संयंत्र का एक संक्षिप्त द्वारा किया इन 15 अधिकारियों में ब्रिगेडियर और कर्नल  स्तर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे

उनके साथ सिविल सर्विसेज के भी तीन अधिकारी थे यह टीम रायपुर से भिलाई स्टील प्लांट आई और स्टीम ने 2 घंटे के दौरान प्लांट के अंदर ब्लास्ट फर्नेस आर्ट एवं यूनिवर्सल रेल मिल का भ्रमण किया उल्लेखनीय है कि यह टीम पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के दौरे पर है

और इस टीम ने कल ही केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से और आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय से भी भेंट की यह टीम दोपहर बाद वापस रायपुर के लिए रवाना हो गई इस टीम का नेतृत्व रियल एडमिरल वीएस संधू कर रहे थे

समय की कमी के कारण यह टीम संयंत्र के अन्य विभागों में नहीं जा पाई भ्रमण के पश्चात इन्होंने भिलाई निवास में दोपहर का भोजन किया एवं तत्पश्चात वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए इस भ्रमण का समन्वय स्थानीय स्तर पर  राजीव पांडेय आयुक्त नगर निगम कर रहे थे टीम के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई दुर्ग सुखनंदन राठौर भी साथ में थे।

नेशनल डिफेंस कॉलेज के अधिकारियों में ब्रिगेडियर अमितोज सिंह, श्री संदीप कुमार मिश्रा, कोमोडोर कार्तिक मूर्ति, ब्रिगेडियर अनिरुद्ध सिंह कंवर, एयर कोमोडोर शेखर यादव, ब्रिगेडियर गुरप्रीत सिंह मान, ब्रिगेडियर रजनीश मोहन, कैप्टन एम. व्ही. ओरपे सहित श्रीलंका, मोरक्को, नाइजीरिया, नेपाल और यूएई के अधिकारी शामिल थे।


scroll to top