BIG BREAKING: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर ASI ने की फायरिंग, सीने में लगी गोली, सीएम नवीन पटनायक बोले- मैं स्तब्ध हूं…. आरोपी पुलिस अधिकारी हिरासत में पूछताछ जारी…..

IMG_20230129_155555.jpg

ब्रजराजनगर 29 जनवरी 2023 :! ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि हमले में उनके सीने में गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर रविवार (29 जनवरी) की दोपहर को जानलेवा हमला किया गया. ब्रजराजनगर में एक ASI ने उन पर फायरिंग की. नब किशोर दास के सीने में 4-5 गोलियां लगी हैं. उनकी हालत गंभीर है. नब किशोर दास को भुवनेश्वर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. उधर, पुलिस ने फायरिंग करने वाले ASI को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है

.

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर रविवार दोपहर ब्रजराजनगर में एक ASI ने फायरिंग कर दी। नब दास के सीने में 4-5 गोलियां लगी हैं। उनकी हालत गंभीर है। उन्हें भुवनेश्वर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उधर, पुलिस ने फायरिंग करने वाले ASI गोपालदास को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी तक आरोपी ने हमले की वजह नहीं बताई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नब दास कार्यक्रम में शामिल होने ब्रजराजनगर पहुंचे थे। कार से उतरते ही एक ASI गोपालदास ने नब दास पर चार से पांच राउंड गोलियां चलाई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नब दास कार्यक्रम में शामिल होने ब्रजराजनगर पहुंचे थे. कार से उतरते ही एक ASI गोपालदास ने ही नब दास पर फायरिंग की. चार से पांच राउंड गोलियां चलाई गई हैं. तो वहीं, हमले को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि वो स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा, “मंत्री श्री नाबा दास पर हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं स्तब्ध हूं. मैं उन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अपराध शाखा को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है.”

( आरोपी ASI गोपाल दास पुलिस हिरासत में )

झरसागुड़ा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक

नव किशोर दास ने ओडिशा की झरसागुड़ा सीट से साल 2004 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. वह पहली बार चुनाव हार गए थे. इसके बाद साल 2009 में फिर उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते. साल 2014 में भी कांग्रेस से जीते. साल 2019 के चुनाव में वे लगातार तीसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए. नव किशोर दास को क्षेत्र में प्रभावशाली नेता माना जाता है.

विधानसभा सत्र के दौरान पोर्न देखते पकड़े गए थे

नब किशोर दास साल 2015 में विधानसभा सत्र के दौरान पोर्न देखते पकड़े गए थे. इसके बाद तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष निरंजन पुजारी ने उन्हें एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया था. इस मामले में नब किशोर ने कहा था कि मैंने अपने जीवन में आज तक कोई भी एडल्ट वीडियो नहीं देखा है. यह इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान गलती से हो गया. जैसे ही मुझे पता चला, मैंने उसी समय इसे बंद कर दिया था.

लोगों ने पुलिसकर्मी को गोली चलाकर भागते देखा आई विटनेस एडवोकेट राम मोहन राव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री नब दास कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे। जब वो पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भीड़ जमा हो गई। तभी उन पर किसी ने गोली चला दी। हमने देखा एक पुलिसकर्मी पास से गोली चलाकर भाग रहा था।

सीएम ने कहा- हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है।

क्राइम ब्रांच करेगी घटना की जांच 
हमले के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा कि मैं इस हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच को घटना की जांच करने का निर्देश दिया गया है। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है। 

आरोपी ASI पत्नी का बयान
रिपोर्ट्स की मानें तो ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर ASI गोपाल दास ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की। घटना के बाद आरोपी ASI पत्नी का बयान भी सामने आया। उन्होंने बताया कि वारदात से पहले गोपाल ने बेटी से वीडियो कॉल पर बात की थी। उन्होंने बताया कि मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। मुझे इस घटना के बारे में समाचार के जरिए ही पता चला। सुबह से मेरी गोपाल से बात भी नहीं हुई है। वे आखिरी बार पांच महीने पहले घर आए थे।


scroll to top