BIG BREAKING : पाक्सो व एक्ट्रोसिटी एक्ट कक्षा शिक्षिका व वाइस प्रिंसिपल गिरफ्तार गए जेल… गुरुकुल पब्लिक स्कूल का मामला…

IMG-20230221-WA0736.jpg

कबीरधाम 21 फरवरी 2023 :! कोतवाली पुलिस ने गुरुकुल पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल कक्षा शिक्षिका को पास्को व एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया पुलिस ने इस प्रकरण में स्कूल के प्रिंसिपल व बस परिचालक को पूर्व में इन्हीं धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है जो अभी भी जेल में ही है कोतवाली थाना के अपराध क्रमांक – 139/22 धारा – 376 ए,बी भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम 2012 (पाक्सो एक्ट) की धारा 21, किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75,82, एक्ट्रोसिटी एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई है इस आशय की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने दी है

गुरूकुल पब्लिक स्कूल के वाईस प्रिसिंपल एवं कक्षा शिक्षक को कर्त्तव्यों में लोप के कारण भेजा गया न्यायिक रिमांड पर 07/02/2023 को थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत गुरूकुल पब्लिक स्कूल में हुई दुष्कर्म की घटना मे

अपराध विवेचना कार्यवाही में लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 में दिये गये प्रावधानों के तहत् वाईस प्रिसिंपल एवं कक्षा शिक्षक को कत्र्तव्य में लोप में लापरवाही पाये जाने से वाईस प्रिसिंपल सोनाली पात्रा एवं कक्षा शिक्षिका अंजना कन्नौजे को 21/02/2023 को गिरफ्तार कर रिमांड में न्यायालय में पेश किया गया है।


scroll to top