BIG BREAKING :- प्रिया रंजन बोकारो स्टील प्लांट के नए प्रभारी निदेशक होंगे… साक्षात्कार में 12 अधिकारियों ने भाग लिया..

IMG_20250822_165922.jpg

प्रिया रंजन बोकारो स्टील प्लांट के नए प्रभारी निदेशक होंगे… साक्षात्कार में 12 अधिकारियों ने भाग लिया..

नई दिल्ली 22 अगस्त2025:- बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक के रूप में श्री प्रिया रंजन का चयन किया गया है इस आशय की घोषणा आज की गई है  पीईएसबी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में प्रभारी निदेशक (बोकारो स्टील प्लांट) के पद के लिए  श्री प्रिया रंजन की सिफारिश की गई है।

बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक पद के पद के लिए 12 अधिकारियों का आज इंटरव्यू संपन्न हुआ इंटरव्यू के उपरांत पीईएसबी ने सेल मुख्यालय नई दिल्ली में तैनात प्रिया रंजन के नाम को हरि झंडी दे दी गई है।

हालांकि, साक्षात्कार के बाद भी बीएसएल में स्थायी रूप से नए निदेशक प्रभारी के चयन में ढाई से तीन माह का समय लगना तय है। तब तक सेल मुख्यालय राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी को बीएसएल में डायरेक्टर इंचार्ज का अतिरिक्त प्रभार देने पर विचार मंथन कर रही है।

बीएसएल के वर्तमान निदेशक प्रभारी बीके तिवारी 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले है। इसलिए लोक उद्यम चयन समिति इससे पूर्व ही यहां नए निदेशक प्रभारी के चयन को लेकर विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ कर दी

इसके लिए बाकायदा पद की अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों से बीते वर्ष 23 नवंबर 2024 को आवेदन जमा लिया जा चुका है। इनमें मात्र 12 उम्मीदवार को ही उनकी योग्यता का मूल्यांकन कर साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर दिया गया

बीएसएल के निदेशक प्रभारी के चयन के लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 22 अगस्त की तारीख की घोषणा को साक्षात्कार ऑनलाइन हुआ परिणाम  देर शाम जारी कर दिया गया  जानकारी के अनुसार साक्षात्कार के लिए 12 उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की गई है। इस लिस्ट में एस. सुब्बाराज, कार्यकारी निदेशक दुर्गापुर इस्पात प्लांट, दीपेंदु घोष, कार्यकारी निदेशक (संकार्य), इस्को इस्पात संयंत्र, संदीप कुमार कर, कार्यकारी निदेशक (आरडीसीआईएस), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), दिलीप कुमार मिश्रा, कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), सेल रिफ्रैक्टरी, राकेश कुमार, कार्यकारी निदेशक (संकार्य), भिलाई स्टील प्लांट, मुन्ना प्रसाद सिंह, कार्यकारी निदेशक (खान) और राउरकेला इस्पात संयंत्र, प्रिया रंजन, कार्यकारी निदेशक (संचालन), स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) शामिल थे।

बोकारो स्टील प्लांट के प्रमुख दावेदार में जिसकी चर्चा जबरदस्त थी, वे हैं प्रियरंजन, कार्यकारी निदेशक (संचालन), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया।

प्रियरंजन का पूरा कार्यकाल बड़े – बड़े अधिकारियों के साथ काम करते हुए बीता है। वर्तमान में भी वे सेल के कॉरपोरेट ऑफिस में अपनी सेवा दे रहे हैं। इस कारण यह तर्क दिया जा रहा है कि  इनके विशाल प्रशासनिक अनुभव की जरूरत विस्तारीकरण का संकट झेल रहे बीएसएल को है और इसलिए कमान तो इन्हीं को मिलेगा।


scroll to top