BIG BREAKING:- पशु क्रूरता मामले में रिपोर्टिंग करने गए पत्रकार पर स्कूल के प्रिंसिपल सचिन शुक्ला एवं अविनाश कुमार ने किया हमला – क्या इंसानियत को कुचलने की मिलेगी सजा?….

IMG_20250314_115836.jpg

पशु क्रूरता के विरोध में पत्रकार पर हमला – क्या इंसानियत को कुचलने की मिलेगी सजा?

भिलाई नगर 14 मार्च 2025:-  इस्पात नगरी भिलाई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है! जब एक पत्रकार ने मासूम जानवरों पर हो रही क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाई, तो एक नामी स्कूल के प्रिंसिपल और उसके साथी ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उस पर शारीरिक हमला भी किया। मोबाइल छीनने, मुक्के मारने और खुलेआम अपमानित करने जैसी घटनाएँ क्या हमारे समाज में अब आम हो गई हैं?

पूरी वारदात स्मृति नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी की बताई जाती है घटना होलिका दहन के दिन 13 मार्च की है इस संबंध में पत्रकार लाभेश घोष ने स्मृति नगर पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की है फिलहाल पुलिस की क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी आज नहीं मिल पाई है

क्या एक शिक्षक को करुणा और नैतिकता का उदाहरण नहीं बनना चाहिए? अगर शिक्षा देने वाला ही हिंसा और दमन का समर्थक होगा, तो समाज किस दिशा में जाएगा?

यह सिर्फ एक पत्रकार पर हमला नहीं है, यह सच्चाई की आवाज दबाने की कोशिश है। अगर आज हम चुप रहे, तो कल हर वो व्यक्ति निशाना बनेगा जो सही के लिए खड़ा होता है।

अब समय है कि हम न्याय की माँग करें! इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और समाज में एक कड़ा संदेश जाए कि पशु क्रूरता और हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

JusticeForJournalist #StopAnimalCruelty #PressFreedom #Bhilai #ViralVideo #SaveAnimals #StandForJustice


scroll to top