भिलाई नगर 14 नवंबर 2023:- वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी डॉ संगीता केतन शाह (सेब छाप ) ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि विकास के साथ ही साथ यहां की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हमेशा काम करती रहूंगी। मेरा संकल्प है कि विजयी होने के उपरांत सर्वप्रथम संपूर्ण वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में शराबबंदी लागू करूंगी डॉ संगीता केतन शाह आज पत्रकारों से चर्चा कर रही थी।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान संगीता केतन शाह ने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा सीट से से विधायक चुनी जाने के बाद बेटी की चिंता होगी दूर सारी गृह में उपयोग किए जाने वाले सामान उपबल्ध होंगे, नवजात शिशु की बीमा, साल भर में यहां के बच्चों के लिए आधुनिक पार्क, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों के भविष्य के लिए फिजीकल ट्रेनिंग और कोचिंग, मजदूरों के लिए विशेष बीमा योजना, व्यापार के लिए बिना ब्याज के ऋण योजना, वार्ड में सुरक्षा के लिए सीसी कैमरा, वृद्ध और वरिष्ठ नागरिको के लिए नि: शुल्क ई रिक्शा, तालाबों का सौंदर्यकरण, विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख स्थलों पर निःशुल्क जन सुविधा केन्द्र की स्थापना,
वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग के साथ शैक्षणिक संस्थानों में कोटा, हर सिर पर छत, बेरोजगारों के लिए नौकरी, यहां पूर्ण रुप से शराबबंदी, नशा मुक्त वातारण, लाइबेरी, इंडोर – आउटडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स एकेडमी, घर पहुच चिकित्सा, हर वार्डो में नारी सुरक्षा योजना के तहत महिला संगठन स्थापना, महिलाओं को लघु उद्योग चलाने हेतु प्रशिक्षण और स्थापना कराना, युवाओं को डिजीटल तकनीकी प्रशिक्षण के साथ रोजगार योजना, आईटी पार्क, औद्योगिक क्षेत्र में स्तानीय लोगों को रोजगार के लिए प्राथमिकता, विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डो में सीसी रोड समेत अन्य कार्य, इनोवेशन जोन की स्थापना, आधुनिक छठघाट का निर्माण, कला सास्कृति विद्यालय की स्थापना कर क्षेत्र की तस्वीर बदले का प्रयास किया जाएगा।
वैशाली नगर विधानसभा चुनाव में जनता के भरोसे और होसले ने मुझे चुनाव मैदान में उतरते. की हिम्मत दी ।
जनसंपर्क के दौरान लोगों का असीम प्यार और साथ मिल रहा है। सभी अपनी समस्याए मुझे बता रहे हैं। समस्याये जानने समझने का मौका मिल रहा है। घोषणा पत्रों के माध्यम से अन्य पार्टियों केवल ख्वाब दिखाती है उनके मुकाबले मेरे घोषणा पत्र में कोई जुमलेबाजी नहीं है जो चीज हकीकत में हो सकती है वही वादे मैंने अपने घोषणा पत्र में किए हैं। इस चुनावी सफर में मुश्किलें बहुत है पर इन मुश्किलों को किनारे छोड़ आगे बढ़ने का हौसला मुझे जनता दे रही है लेकिन जनता से मिल रहे प्यार को कुछ पार्टियों नहीं पचा पा रही है और पोस्टर बैनर को फाड़ने जैसी निम्न स्तर की घटना भी कर रहे हैं लेकिन हमारा लक्ष्य कुछ और है बेकार की इन बातों में उलझने की बजाय मैं अपनी लकीर लंबी करने पर विश्वास रखती हूँ और यही वजह है कि मैं अपने चुनाव चिन्ह सेब के साथ लगातार आगे बढ़ रही हूँ।
संगीता केतन शाह ने कहा कि आपके माध्यम से मैं जनताको यह विश्वास दिलाती हूँ कि मैं वैशालीनगर विधानसभा की समस्याओं
आशाओं और चुनौतियों को गहराई से समझती हूँ और इसे हल करने का पूरा प्रयास करूंगी मेरी योजनाएं और कार्यप्रणाली मुख्य रूप से आपकी समृद्धि के लिए होगी।मेरा लक्ष्य है विकास और समृद्धि का सृजन करना, वैभवशाली वैशालीनगर बनाना
मेरे वचनों में मुख्य रूप से
1 हर सर को छत, हर हाथ को काम
- समस्त महिलाओं को घर बैठे रोजगार,
- पूर्ण रूप से शराब बंदी,
- समस्त युवाओ को रोजगार हेतु प्रशिक्षण
- हर वार्ड में 500 नयी दुकानो का निर्माण
- समस्त शासकीय निधि का उपयोग जनता के मतानुसार
जैसे निर्णय महत्व पूर्ण रूप से लागू होंगे मैं सभी से अपील करती हूँ की आने वाले 17 नवंबर को 16 नंबर का बटन दबाकर सेब छाप पर अपना आशीर्वाद दें।