BIG BREAKING : सड़क पर खड़े कैप्सूल ट्रक को स्कॉर्पियो ने पीछे से मारी टक्कर, 3 की मौत…..
इलाज करवाकर लौट रहा था एसआई का परिवार;रास्ते में हादसा, 3 घायल

IMG_20230506_005832.jpg

पत्थलगांव 5 मई 2023 : जशपुर जिले में दोपहर 3:30 हुए सड़क हादसे में मध्य प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक की पत्नी पिता और पुत्री की जहां दर्दनाक मौत हो गई वही उपनिरीक्षक सहित तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार पत्थलगांव के शासकीय अस्पताल में चल रहा है घायल उपनिरीक्षक मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पदस्थ है दुर्घटना में घायल सभी लोग एक सदस्य का इलाज करवा कर स्कॉर्पियो वाहन से लौट रहे थे इसी दौरान सड़क पर खड़ी कैप्सूल ट्रक को पीछे से स्कार्पियो वाहन ने ठोकर मार दिया इस दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की बताई जाती है

जानकारी के मुताबिक, चरखापारा निवासी विपिन खलखो (40) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। वो शुक्रवार को अपने बेटे का इलाज कराने के लिए जशपुर गए हुए थे। उसके साथ स्कॉर्पियो में पत्नी, बच्चे समेत 6 लोग थे। NH-43 पर यह हादसा हो गया है। आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।

बताया जा रहा है कि सभी विपिन के बेटे का इलाज करवाकर लौट रहे थे। तभी पाकरगांव के पास एक ढाबे के करीब हादसा हो गया । स्कॉर्पियो ने रोड किनारे खड़ी कैप्सूल ट्रक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी पत्नी ओरेलिया (35) और 3 साल के बेटे आरुष की मौत हो गई। जबकि उसके पिता रेमिश (70), बेटी अंशिका, अनुष्का और विपिन घायल हो गए थे।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

इलाज के दौरान पिता की मौत

घटना के बाद आस-पास के लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। यहां इलाज के दौरान विपिन के पिता रेमिश की भी मौत हो गई है। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो 20 मीटर तक पीछे चले गई। उसके परखच्चे उड़ गए हैं।

पानी भरने गया था ट्रक का ड्राइवर

पत्थलगांव थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने STEEL CITY ONLINE को बताया कि घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में किसी तरह से निकालकर उन्हें अस्पताल भेजा गया है। साथ ही शवों को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ये भी बताया गया है कि कैप्सूल ट्रक का चालक गाड़ी खड़ी कर पानी भरने गया था। तभी स्कॉर्पियो ने उसे पीछे से टक्कर मारी है।


scroll to top