BIG BREAKING : चारामा में मिली जलती हुई कार में कारोबारी की परिवार सहित समेत जलने से मौत की कहानी निकली झूठी….. बीमा राशि हड़पने के लिए परिवार सहित रची साजिश…. अपने ही फार्म हाउस पर मिला लापता सिकदार परिवार….

IMG_20230314_203522.jpg

कांकेर 14 मार्च 2023 :! कांकेर के चारामा में मिली जलती हुई कार में कारोबारी की परिवार समेत जलने से मौत की कहानी निकली झूठी….कारोबार में 35 लाख रुपए के कर्जा होने पर अपने बीमा की राशि हड़पने के लिए रची अपने समेत परिवार की मौत की झूठी साजिश….कारोबारी ने पर 35 लाख रुपए का कर्जा होने के कारण अपनी पुलिस की 75 लाख की पॉलिसी की रकम हड़पने के लिए रची अपने समेत परिवार की मौत की झूठी साजिश….

समीरन ने कार जलाने के लिए चारामा के एक पेट्रोल पंप से 5 लीटर पेट्रोल लेकर जलाई अपनी कार….कार में आगजनी कर जंगल के रास्ते रात में ही पहुंचा चारामा पूरा परिवार…चारामा से बस में सवार होकर धमतरी की एक लॉज के सीसीटीवी में पूरा परिवार हुआ था कैद….गुमशुदगी के दौरान आरोपी कारोबारी रायपुर, इलाहबाद,पटना, गोवाहाटी और रांची समेत संबलपुर में छिपा रहा परिवार….

पूरे मामले की खुद शलभ सिन्हा एसपी कांकेर ने संभाली थी जांच की कमान…. एसपी एएसपी और डीएसपी समेत कुल 5 टीमें कर रही थी मामले के हर पहलू की अलग अलग जांच….9 लाख मोबाइल नंबरों में से शार्टलिस्ट कर 45 हजार नंबरों से की गई तस्दीक….पुलिस जांच में पखांजूर से रायपुर के बीच करीब 1 हजार सीसीटीवी कैमरे किए गए चेक और 300 से अधिक होटल और लॉज समेत रेनबसरों धर्मशालाओं की गई चेकिंग….पुलिस ने गुमशुदा कारोबारी के परिजनों सहित व्यवसाय से जुड़े करीब 100 लोगो से कि पूछताछ….

आरोपी कारोबारी से 5 लाख 40 हजार नगदी समेत फोन,टेबलेट और यात्रा टिकट होटल बिल समेत करीब 75 लाख रुपए की एलआईसी पॉलिसी की गई जब्त….आरोपी कारोबारी के खिलाफ आगजनी, धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचने समेत कई अन्य धाराओं में मामला किया दर्ज… आरोपी कारोबारी समीरन सिकदार को गिरफ्तार कर भेजा जेल….चारामा थाना इलाके का मामला….


scroll to top