रायपुर 04 सितंबर 2023/ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी के कार्यक्रम में कांग्रेसियों के द्वारा फेंके गए भोजन के पैकेट को खाने से गौमाता के मौत पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व व आयोजकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व गौ हत्या के मामले में अपराध दर्ज करना चाहिए, यह सीधा-सीधा गौ वंश पर कांग्रेसी कहर है।
श्री अग्रवाल ने आज भाजपा नेता अशोक बजाज व अभनपुर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ जाकर सभा स्थल, पार्किंग स्थल, गावों में जाकर अवलोकन किया पीड़ित लोगो से मुलाकात की, अभी भी घटना स्थल पर भारी मात्रा में हजारों पैकेट प्लास्टिक में भरे हुए बदबूदार भोजन मैदान में चारो ओर बिखरे पड़े है। बदबू से वहा खड़ा रहना दुभर है।
श्री अग्रवाल ने ग्राम तूता पहुंचकर दूषित भोजन के खाने से मृत गौपालक किसानों से मुलाकात की, गांव में घूमकर मृत गायों को देखा, गांव के घर-घर जाकर कोठार में बीमार पड़ी गायों को देखा, अनेक बीमार व मृत गाय तो ऐसे है जो गाभिन है। अकेले तूता गांव में ही 30 से अधिक गायों को खोदकर मिट्टी दे दी गई है। इन गायों का पोस्टमार्टम भी नही किया गया। 100 से अधिक गायों को तो प्रशासन के अधिकारी गाड़ियों में भरकर उठाकर कही ले गए हैं। जिनका कोई पता नहीं है। अनेक पशुपालकों को उनका गाय मिल नहीं रहा है। गांव के खेत खार में भी बीमार गाय तड़प रही है। जिला प्रशासन पूरी तरह मामले को दबाने के लिए गावों के गायों को चुपचाप गाड़ियों में उठाकर बाहर ले जा रहे है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आज मैं जब गांव पहुंचा तो वहां पर ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी थे और न हीं गांव में बीमार गाय के इलाज करने कोई अमला था। गांव में इस पूरे मामले को लेकर भारी जन आक्रोश है तूता, निमोरा, उपरवारा सहित अनेक गांव के गोपालक अपने गाय को ढूंढ रहे हैं। आसपास के अनेक गांवों के बड़ी संख्या में गाय गायब है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित गौ पलकों को प्रशासन तुरंत दुधारू गाय उपलब्ध कराए। उचित मुआवजा दे और इस पूरे प्रकरण में आयोजक के खिलाफ व कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ गौ हत्या का अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी गौ हत्या के पाप से मुक्त नहीं हो पाएगी। नवा रायपुर में गायों की मौत का मामला
बीजेपी जांच समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे घटना स्थल
निरक्षण करने के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान
100 से ज्यादा गायों मौत, 500 से ज्यादा बीमार
कुछ गाये गांव में मरी पड़ी, महामारी फैलाने का डर
प्रशासनिक अधिकारी मृत्यु एवं बीमार गायों को गाड़ियों में भरकर दूसरी जगह ले जा रहे हैं
गायों के मालिक अपने गाय को ढूंढ रहे हैं
गायों को दफनाया जा रहा है जबकि उसका पोस्टमार्टम होना चाहिए
10 हजार लोगो का खाना ढेर के रूप में पड़ा हुआ है
यह कांग्रेस का सम्मेलन नही गायों की हत्या के लिए सम्मेलन था
इसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और आयोजक दोषी
गायों का मिले मुआवजा, दोषियों पर हो कार्यवाही
उपरवारा, निमोरा और तूता गांव में निरक्षण किया
गांव के बाहर मृत गायों को जाकर देखा
किसानों के घर में बीमार गायों को जाकर देखा
तूता गांव में 30 से ज्यादा गायों की हुई मौत
घर घर में बीमार पड़ी है गाय