BIG BREAKING :- SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में 15 लाख मूल्य के गुम हुये 105 नग मोबाइल फोन बरामद….नक्सल प्रभावित दूरस्थ गांवों से मोबाईल रिकवरी थी चैलेंजिंग…. गुमा मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे में लौटी खुशियां…. पुलिस अधीक्षक ने किया दो अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित…

IMG-20230719-WA1371.jpg

केजीसी 19 जुलाई 2023 :- एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में 15 लाख मूल्य के गुम हुये 105 नग मोबाइल फोन बरामद। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय केसीजी में मोबाइल भेंट कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया गुम मोबाईल वितरण ।जिला केसीजी में गुम हुए थे 100 से अधिक मोबाइल फोन गुम मोबाइल पाकर मोबाइल धारको के चेहरे में लौटी ख़ुशी।नक्सल प्रभावित दूरस्थ गांवों से मोबाईल रिकवरी थी चैलेंजिंग , एसपी ने किया 02 अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित



नवीन जिला केसीजी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग अलग स्थानो में मोबाइल फोन गुम हुआ था जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय ज़िला सायबर सेल में मोबाइल धारकों ने शिकायत दिया था

जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में गुम मोबाइल फोन की जानकारी एकत्रित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह एवं सायबर टीम को गुम मोबाइल फोन की पतासाजी हेतु दिशा निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं गुम मोबाइल की लगातार मोनिटरिंग किया जा रहा था जिस पर सायबर सेल टीम के द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जिला केसीजी के अंदरूनी गाँव, शहर, थाना क्षेत्र ,अन्य जिले व छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के स्थानों से गुम हुए 105 मोबाईल हैंड सेट कीमती करीब 15 लाख रु को रिकवर किया गया,

जिसके संबंध में आज 19 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय केसीजी में एक विशेष कार्यक्रम मोबाईल भेट कार्यक्रम में माननीय पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डे के द्वारा मोबाइल धारको को गुम 105 नग मोबाइल फोन को वितरण कर शुभकामनाएं दिया गया

कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों थाना खैरागढ़ क्षेत्र एवं थाना छुईखदान क्षेत्र के ग्राम मैनहर में हुए 02 अंधे कत्ल के गुत्थी को सुलझाने वाले एसडीओपी लालचंद मोहले, थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदास ,थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे ,साइबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह एवं सायबर टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

साथ ही गुम मोबाइल को रिकवर करने वाले सायबर टीम प्रआर नीरेश सिंह, प्रदीप जंघेल,प्रआर दानेश सिंह,प्रआर आशीष सिंह, प्रआर ऋषि दीप सिंह, आर चंद्र विजय,आर त्रिभुवन यदु,आर सत्या नारायण, आर कमल कांत, आर. जयपाल को गुम मोबाइल रिकवर करने में सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिभा लहरे, थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास, थाना प्रभारी छुईखदान जितेन्द्र बंजारे ,रक्षित निरीक्षक के राजू के सहित गुम मोबाइल के धारक आमजन एव पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी स्टाफ व सायबर सेल की टीम उपस्थित रहे।


scroll to top