BIG BREAKING:- वीरेंद्र कुमार तिवारी, बने बोकारो स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज….

IMG_20240202_010015.jpg

बोकारो 2 फरवरी 2024 :- बोकारो स्टील प्लांट के नए प्रभारीनिदेशक के तौर पर बीरेंद्र कुमार तिवारी का चयन किया गया है। पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज बोर्ड (PSEB) ने गुरुवार शाम सार्वजनिक रूप से बीरेंद्र कुमार तिवारी के नाम की घोषणा कर दी गई। बीरेंद्र कुमार तिवारी वर्तमान में बीएसएल में कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) के पद पर कार्यरत है। आज ही ऑनलाइन साक्षात्कार हुआ और संध्या के समय परिणाम घोषित कर दिए गए

बीएसएल के निदेशक प्रभारी के पद के लिए 12 अधिकारियों ने साक्षात्कार में भाग लिया। चयनकर्ता सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PSEB) ने बीरेंद्र कुमार तिवारी के नाम पर मोहर लगाते हुए फाइल को आगे बढ़ाया है। बीरेंद्र कुमार तिवारी को जानने वालों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है।

BSL के कोक ओवन से शुरू हुआ कैरियर शुरआती

रांची में बिता बचपन

बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सेल के बोकारो स्टील प्लांट में 15 जुलाई 1989 को एमटीटी के रूप में सेवा प्रारंभ की। प्लांट के कोक ओवन विभाग से अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने जुलाई, 2020 तक विभिन्न पदों पर काम किया। वह 30 जून 2017 को सीजीएम (कोक ओवन) बने। उसके बाद 01 अगस्त 2020 को सीजीएम सर्विस बनकर 28 मई 2021 तक सेवा दी। 2021 मई में उन्हें ईडी (कोलियरी), बीएसएल के रूप में पदोन्नत किया गया जिसके बाद 15 जून 2022 को उनका तबादला ईडी (वर्क्स), बीएसएल के रूप में किया गया और अब उन्हें निदेशक प्रभारी के पद पर चयन किया गया है।

यूँ तो बीरेंद्र कुमार तिवारी बक्सर के रहने वाले है पर उनका शुरुआती पूरा जीवन रांची में बीता है। उन्होंने मैट्रिक संत जॉन स्कूल रांची से करने के बाद संत सवियर्स कॉलेज से इंटरमीडिएट साइंस में किया। उसके बाद बीरेंद्र कुमार तिवारी ने BIT Sindri से मेटलर्जी में इंजीनियरिंग किया और सेल से कैरियर की शुरुआत की।

बता दें पूर्व निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के सेल चेयरमैन बनने के बाद से बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) का यह पद पिछले आठ महीनो से खाली था। राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक को बीएसएल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PSEB) 01 फरवरी को दोपहर 03:30 बजे से शाम 06:30 बजे तक प्रभारी निदेशक बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के पद के लिए इंटरव्यू हुआ। चयन बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से आयोजित की गई।

BSL डायरेक्टर इंचार्ज के पद के लिए यह उम्मीदवार थे रेस में:

  1. एस. सुब्बाराज, कार्यकारी निदेशक अलॉय स्टील प्लांट, दुर्गापुर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
  2. सुभाष कुमार दास, कार्यकारी निदेशक ईएमडी (एलएंडआई), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अतिरिक्त प्रभार के साथ
  3. दुर्भा वेंकट जगन्नाथ, कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
  4. बीरेंद्र कुमार तिवारी, कार्यकारी निदेशक (संकार्य), बोकारो इस्पात संयंत्र, भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड।
  5. पी. मुरुगेसन, कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) , स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
  1. चित्तरंजन महापात्र, कार्यकारी निदेशक कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं), बोकारो इस्पात संयंत्र, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
  2. अनुप कुमार, कार्यकारी निदेशक (कोलियरी) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
  3. सुब्रत मुखोपाध्याय, कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
  4. प्रवीण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक सीजीएम (सेवाएं) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
  5. मनोज कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीपी) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
  6. लोकेश साहू, वरिष्ठ महाप्रबंधक वरिष्ठ महाप्रबंधक नगरनार, मेकॉन लिमिटेड
  7. ब्रजेश कुमार सिन्हा, उप महाप्रबंधक (सी एंड सी) ोवन अनुभाग, रांची, मेकॉन लिमिटेड

scroll to top