BIG BREAKING :- छत्तीसगढ़ में 07 व 17 नवंबर को मतदान…. राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम में एक चरण में मतदान… 3 दिसंबर को मतगणना…..

IMG_20231009_124006.jpg

नई दिल्ली 9 अक्टूबर 2023 :- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरण में राजस्थान मध्य प्रदेश तेलंगाना और मिजोरम में एक ही चरण में मतदान होंगे पांचो राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर को होगी छत्तीसगढ़ राज्य में 07 व 17 नवंबर को मतदान संपन्न होगा चुनाव आयोग की घोषणा के बाद से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवम्बर को होंगे चुनाव. मतगणना सभी पांच राज्यों में 3 दिसंबर को होगी. पांचो राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

चुनाव की तारीख

राजस्थान……… 23 नवम्बर

मध्य प्रदेश…….17. नवंबर

छत्तीसगढ़….. 07 व 17 नवंबर

मिजोरम… 7 नवंबर

तेलंगाना…. …30 नवंबर

मतगणना….03 दिसम्बर

पांच राज्यों में कुल मतदाता 16.1करोड
पुरुष मतदाता…. 8 करोड़ से अधिक
महिला मतदाता….7 करोड से अधिक
पांच राज्यों में….679 विधानसभा सीट
पहली बार 60 लाख नये मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे
23 लाख से ज्यादा नये महिला वोटर
पांच राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन
17000 से ज्यादा मॉडल पोलिंग स्टेशन
आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को तीन बार विज्ञापन देना होगा
विज्ञापन में अपने आपराधिक इतिहास की जानकारी देनी होगी

पार्टी को दागी कैंडिडेट्स को टिकट देने का कारण बताना होगा

पांच राज्यों में 940 चेक पोस्ट होंगे

देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले इन पांचों राज्यों के जो भी चुनावी नतीजे होंगे, वो तय करेंगे कि अगली सरकार किस दल की बन सकती है. यही वजह है कि कांग्रेस, बीजेपी के अलावा सभी क्षेत्रीय दलों ने अपने चुनावी कैंपन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. अभी से ही घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की जा रही है और आने वाले चुनावी एजेंडे पर बात हो रही है. इस बार का विधानसभा चुनाव भी काफी दिलचस्प होने वाला है.


scroll to top