रायपुर 5 मार्च 2024:- पिछले दिनों हुए छापों की खबर लीक होने की पुष्टि के बाद राज्य शासन ने एसीबी / ईओडब्लू के DIG प्रखर पांडेय, पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा सहित 32 अधिकारियों को बदल दिया गया है सभी अधिकारियों की पोस्टिंग पुलिस मुख्यालय रायपुर में किया गया है इस फेर बदल में तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 10 डीएसपी 17 निरीक्षक को हटाया गया है उनके स्थान पर 25 नए पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना की गई है। छत्तीसगढ़ की नई विष्णु देव सरकार ने भ्रष्टाचार पर शक्ति के लिए एसीबी ईओडब्ल्यू की पुरानी टीम को बदल दिया है पिछले 4 सालों से पदस्थ 32 अधिकारियों कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति खत्म कर उनकी सेवाएं पुलिस मुख्यालय को लौटा दी है
इनमें सातवीं बटालियन के सेनानी गोवर्धन राम ठाकुर एवं दूसरी बटालियन के सेनानी टी. आर.कोशिमा की नई पद-स्थापना की गई है पूरे अमले को बदल दिया। 25 नए अधिकारी पोस्ट कर दिए हैं। नए पद स्थापना आदेश में विधानसभा के डीएसपी सुरेश कुमार ध्रुव पुलगांव के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव एवं खुर्शीपार के थाना प्रभारी उमेद कुमार टंडन राजधानी रायपुर में तैनात निरीक्षक बृजेश कुशवाहा को एंटी करप्शन ब्यूरो व ईओ डब्ल्यू में राज्य शासन द्वारा पदस्थ किया गया है। हटाए के सभी अधिकारी लंबे समय से वहां पदस्थ थे।