बड़ी खबर : सैन्य अधिकारी ने भाजपा का दामन थामा….पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष किया भाजपा प्रवेश

IMG_20221214_162148.jpg

राजनांदगांव 14 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में सैन्य अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया है राजनांदगांव में वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर 2013 बैच के भारतीय सैन्य लेखा अधिकारी ने तत्काल रेलवे स्टेशन से ही अपना इस्तीफा भेज कर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के समक्ष भाजपा प्रवेश की, छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस चौधरी के बाद छत्तीसगढ़ में एक और अधिकारी ने राजनीति की राह पकड़ ली है। 2013 बैच के IDAS (भारतीय सैन्य लेखा अफसर) अफसर शैंकी बग्गा ने अखिल भारतीय सेवा की अपनी नौकरी से Resigns देकर BJP का दामन थाम लिया है।

शैंकी बग्गा रविवार को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहीं से अपना इस्तीफा भेज दिया। इसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के सामने बीजेपी में प्रवेश किया। रविवार 11 दिसंबर 2022 को देश को 6वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन नागपुर से राजनांदगांव पहुंची। ट्रेन का स्वागत करने बड़ी संख्या में बीजेपी नेता राजनांदगांव स्टेशन पहुंचे थे। शैंकी बग्गा भी रेलवे स्टेशन पहुंचे।

वंदेभारत ट्रेन और मोदी सरकार की इस महत्ती योजना से इतने प्रभावित हुए कि बग्गा ने स्टेशन से ही अपना इस्तीफा भेज दिया और मौके पर ही भाजपा की सदस्यता ले ली। वे 2013 बैच के अफसर हैं। अखिल भारतीय सेवाओं में 7 वर्ष की सेवा के बाद वीआरएस की पात्रता मिल जाती है। इसलिए उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है। बीजेपी प्रवेश करने के बाद शैंकी बग्गा ने कहा कि पीएम मोदी से प्रेरित होकर वे इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैने 7 साल IDAS की नौकरी की है। अब देश सेवा करूंगा।   


scroll to top