बड़ी खबर:- बलौदाबाजार जल उठा सतनामी समाज भडका कलेक्टर SP जिला पंचायत के कार्यालय में तोडफ़ोड़ आगजनी  … उग्र हुआ सतनामी समाज का आंदोलन… सतनामी समाज धार्मिक स्थल तोड़ने से नाराज,  पुलिस कर्मी घायल, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के इतिहास की पहली घटना….देखे VIDEO….

IMG_20240610_195128.jpg

बलोदा बाजार 10 जून 2024 :-  बलौदाबाजार जिले में उग्र प्रदर्शनकारियों ने सोमवार शाम को कलेक्टर और एसपी दफ्तर में आग लगा दी। भीड़ ने पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। साथ ही 200 दोपहिया, 50 चारपहिया वाहनों को भी जला दिया। भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया। रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा, बिलासपुर आईजी डॉ संजीव शुक्ला समेत अतिरिक्त पुलिस बल मौर्क पर भेजा गया है। गिरौदपुरी में जैतखाम तोड़ने का मामला  इतना तूल पकडा की आज बलौदाबाजार  जल उठा अविवाहित मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास में पहली घटना प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन पुलिस ऑफिस जिला पंचायत के कार्यालय को जहां जला दिया है वही 250 से अधिक कलेक्टर एसपी की वाहन सहित चार पहिया दो पहिया वाहन को आग के भेट चढ़ा दिया हजारों की संख्या में उपस्थित समाज विशेष के प्रदर्शनकारियों ने संध्या के समय प्रशासन को आश्वासन देने के बावजूद जबरदस्त तांडव मचाया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के कार्यालय को जहां आग के भेट चढ़ा दिया प्रशासनिक चुक  की वजह से बलौदा बाजार में इतनी बड़ी घटना हो गई जल्द ही बलौदाबाजार के कलेक्टर एसपी हटाए जा सकते हैं।

वहीं जिला पंचायत सहित कलेक्टर परिसर में स्थित शासकीय कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने घूम-घूम कर आज चली किया इस आगजनी में अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं पुलिस कर्मियों को अपने बचाव के लिए भागना पड़ा प्रदर्शनकारियों के पतराव में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिसमें से अधिकांश को उपचार के लिए रायपुर रवाना किया गया है बलौदाबाजार में आज सतनामी समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट का घेराव कर परिसर में खड़ी बाइक और चारपहिया वाहनों में आग लगा दी. अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आग लगाने के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़े वाहन भी फूंक दिए। बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बीच कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट में आगजनी की। इसके बाद लोगों की पुलिस और कर्मचारियों के साथ झड़प भी हुई।

जानकारी के मुताबिक 15 मई की देर रात सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में समाज के हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास मौजूद दशहरा मैदान में कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे।

आईजी और कमिश्नर को मौके पर भेजा गया

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं। मौके पर आईजी और कमिश्नर को भेजकर रिपोर्ट तलब की गई है। इससे पहले सीएम ने इस मामले में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और मुख्य सचिव व डीजीपी को तलब किया।

पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली आरोपी नहीं हैं और पुलिस दोषियों को बचा रही है। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान लोग इसी बात को लेकर उग्र हो गए। इसके बाद हालात बिगड़ते चले गए।

 

जैतखाम में तोड़फोड़ को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सतनामी समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन कर दिया। लगभग आठ से दस हजार के आसपास भीड़ आज दोपहर बलौदाबाजार कलेक्टोरेट घुस आई और परिसर में रखी बाइक, चार पहिया वहनों को तोड़फोड़ करते हुये आग लगा दिये। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ भी झूमाझटकी की। इस दौरान कई पुलिसकर्मीयों को चोट आने की भी खबर मिल रही है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का काम जारी है।  स्थिति को नियंत्रित करने आसपास के जिलों से फ़ोर्स रवाना कर दिया गया है।

दरअसल, गिरौदपुरी धाम के पास मानाकोनी में एक पुरानी गुफा है। जिसे अमर दास गुफा के नाम से भी जाना जाता है। यहा पर जैतखाम भी है, जिसे सतनामी समाज के द्वारा पूजा की जाती है। 15-16 मई 2024 की रात में किसी ने जैतखाम को क्षति पहुंचाते हुये तोड़फोड़ की थी। सुबह जब इस घटना की जानकारी समाज के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोगों ने वहां पहुंचकर प्रदर्शन किया था। घटना के बाद से अबतक के पुलिस द्वारा मामले में आरोपियों की गिरफतारी नहीं की गई थी।

इस घटना से समाज के लोग काफी नाराज थे। आज सोमवार को बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में पूरे प्रदेश भर से सतनामी समाज के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और रैली निकाली। जिसके बाद समाज के 10 हजार से ज्यादा लोग कलेक्टोरेट-एसपी कार्यालय का घेराव किये और परिसर में रखी गाड़ियो में आग लगा दी। अभी भी उग्र प्रदर्शन जारी है। पुलिस लगातार भीड़ को समाझाने में लगी हुई है।

प्रदेश के इतिहास मे पहली घटना
पवित्र अमरगुफा कांड की सीबीआई जाँच की मांग कों लेकर 10 जून कों सतनामी समाज का प्रदेश स्तरीय आंदोलन बलौदाबाजार में आयोजित थी जहाँ हजारों की संख्या में पहुंचे सतनामी समाज का महाआंदोलन देखते ही देखते रौद्र रूप धारण क़र लिया तथा भीड़ ने बेरीकेट,लकड़ी की खम्भे,दमकल की गाड़ियों में तोड़फोड़ की साथ ही चारपहिया एवं दो पहिया वाहनो में आग लगा दी जिसकी आग ने संयुक्त कलेक्टर कार्यालय बलौदाबाजार कों भी लपेटे में लिया तथा पूरा बिल्डिंग आग व धुएँ की गुब्बार में तब्दील हो गया। साथ ही तहसील कार्यालय में खड़ी आधा दर्जन कार जल गयी। उक्त घटनाओं से नगर में अशांति का माहौल उत्पन्न हो गया तथा जिला प्रशासन नगर वासी सहित आम नागरिक सभी लोग सदमे में है।

अप्रत्याशित भीड़ को संभाल नहीं पाई पुलिस प्रशासन

आंदोलन कों रोकने जिला एवं पुलिस प्रशासन की व्यवस्था काफ़ी कमजोर नजर आयी, शायद प्रशासन कों इतनी भीड़ इकठ्ठा होने की उम्मीद नहीं थी। प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों से सतनामी समाज के लोग वृहत संख्या में पहुंचे थे। बेरीकेट के सामने पहुंचने पर झूमाझटकी नारेबाजी हुई जिसको रोकने व भीड़ कों तीतर बितर करने के लिए लाठी चार्ज एवं आंसू गैस के गोले दागे गए जिस पर उपस्थित भीड़ उग्र हो गयी। अनियंत्रित भीड़ के सामने तैनात पुलिसकर्मी कम पड़ गए तथा उन्हें भीड़ के सामने से हटना पड़ा। सतनामी समाज की भीड़ ने बेरीकेट, दमकल की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए कलेक्टर परिसर में घुस गयी जहाँ बिल्डिंग में तोड़ फोड़ क़र वहाँ की गाड़ियों में आग लगा दी, गाड़ियों में विस्फोट के कारण देखते ही देखते कलेक्टर भवन कों भी लपेटे में ले लिया।

उग्र प्रदर्शन से शासकीय संपत्ति कों हुआ भारी नुकसान

बता दे की उक्त प्रदर्शन में एस पी कलेक्टर की सयुक्त भवन में तोड़फोड़ के साथ आगजनी होने से जिला प्रशासन कों भारी नुकसान हुआ है। परिसर में रखी दर्जनों निजी मोटर सायकल जलकर खाक हो गया साथ एस पी ऑफिस के सामने से लेकर पीछे के जाते तक भीषण आग लग गयी। उधर परिसर से 500 मीटर दूर तहसील कार्यालय में भी आग लगी जहाँ आधा दर्जन कार धू धू क़र जल गयी साथ ही बस स्टेण्ड के समीप स्थित सतनामी समाज के भवन परिसर में भी आग लगी है। दमकल की गाड़ियों लम्बे समय तक आग कों काबू करने में लगे रहें। इस प्रकार प्रशासन के तरफ से पुष्टि होने पर ही नुकसान का आकड़ा सामने आ पायेगा।

बता दें कि आज ही गृहमंत्री विजय शर्मा ने जांच के आदेश दिये हैं और कड़ी कार्रवाई की बात की थी। गृहमंत्री ने कहा.. सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग पर गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस पूरे मामले के लिए न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। उन्होंने दो टूक कहा की प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नही की जाएगी ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है। गौरतलब है की विगत दिनों 15-16 मई रात को पूज्य जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी।


scroll to top