रायपुर 30 अप्रैल 2023 : विधानसभा चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा को लगा तगड़ा झटका वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से उपेक्षा से व्यथित होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया हैछत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नेता नंदकुमार साय ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। नन्द कुमार साय ,दो बार विधायक ,रायगढ़ से दो बार लोकसभा सदस्य ,सरगुजा से एक बार लोकसभा सदस्य ,एक बार राज्यसभा सदस्य ,छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रह चुके हैं इसके अलावा वे अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं । वे लंबे समय से पार्टी में उपेक्षा से व्यथित थे। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव को इस्तीफ भेजकर अपनी बात रखी है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा है। राजनीतिक जानकारी के अनुसार पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले नंद कुमार साय की आप पार्टी में जाने की चर्चाएं व्याप्त है 18 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नंद कुमार साय उनके साथ नजर आएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के गठन एवं अस्तिव में आने के प्रारंभ से लेकर आज पर्यन्त तक पार्टी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण पदों एवं उत्तरादायित्व की जितनी भी जिम्मेदारी मुझे दी गई. उसे पूरे समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ मैंने अपने उत्तरदायित्व एवं पदों का निर्वहन किया जिसके लिये मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूँ,
परन्तु पिछले कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे विरुद्ध अपनी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा षड़यंत्रपूर्वक मिथ्या आरोप एवं अन्य गतिविधियों द्वारा लगातार मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाया जा रहा है, जिससे मैं अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूँ तथा बहुत गहराई से विचार करने के पश्चात् में भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता एवं अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ। संभावना है कि वे आप पार्टी में शामिल हो सकते हैं। आप प्रमुख केजरीवाल 18 मई को रायपुर आने वाले हैं। माना जा रहा है इस दौरान साय उनके साथ नजर आएंगे।