बडी खबर: भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी, शराब कारोबारी अरविंद सिंह रामनगर मुक्तिधाम से ईडी के हिरासत में…. मां को मुखाग्नि देने के दौरान ईडी ने लिया हिरासत में…… ED के हिरासत में लेने की कार्यवाही का सर्वत्र निंदा, मानवीय संवेदनाओं को भी रखा गया दरकिनार

IMG-20230612-WA0955.jpg

भिलाई नगर 12 जून 2023: गौतम नगर जोन 01 खुर्शीपार निवासी ,भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी, शराब कारोबारी अरविंद सिंह को आज ईडी ने नाटकीय ढंग से रामनगर मुक्तिधाम से हिरासत में ले लिया अरविंद सिंह अपनी माता को मुखाग्नि दी उसके पश्चात ईडी के अधिकारियों ने अरविंद सिंह को हिरासत में लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गए ईडी के अधिकारियों ने अपनी कार्यवाही के दौरान मानवीय संवेदना को भी दरकिनार करते हुए अपनी कार्रवाई में अरविंद सिंह को मुखाग्नि दौरान जो वस्त्र पहने थे उसी वस्त्र में लेकर रायपुर के लिए रवाना हुए उन्होंने उसे कपड़ा बदलने का भी मौका नहीं दिया बताया जाता है कि ईडी किस कार्यवाही के दौरान रामनगर मुक्तिधाम में पूर्व मंत्री विधायक विधायक शहर के नामी-गिरामी ट्रांसपोर्ट सहित प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे

मुक्तिधाम में उपस्थित सभी लोगों ने ईडी की आज की कार्यवाही की निंदा की है मुक्तिधाम में उपस्थित गांव के अनुसार ईडी को अंतिम संस्कार के दौरान अरविंद सिंह को हिरासत में लेने की अपेक्षा मुक्तिधाम से बाहर निकलने पर उसे हिरासत में ले सकते थे पर ऐसा ना करके ईडी के अधिकारियों ने अपनी कार्यप्रणाली पर मानवीय संवेदना को एक दरकिनार करते हुए कार्यवाही का अंजाम दिया जिसकी सर्वत्र निंदा की जा रही हैईडी के हिरासत में आने के बाद अरविंद सिंह अपने स्वयं के वाहन से रायपुर के लिए रवाना हुए वाहन उनका भतीजा चला रहा था इस वाहन में अरविंद सिंह के अलावा ईडी के अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान बैठे थे खुर्सीपार में अरविंद सिंह ने अपने वस्त्र अपने घर से मंगाए इस दौरान उनका वाहन सड़क पर ही खड़ा रहा बताया जाता है कि मंगलवार को स्पेशल न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में अरविंद सिंह को पेश किया जाएगा और ईडी पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर ले सकती है

( रामनगर मुक्तिधाम में )


शराब घोटाले में ईडी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे आरोपी अरविंद सिंह आज मां के निधन पर घर आये थे, इसी दौरान ED ने उन्हें रामनगर मुक्तिधाम में माता को मुखाग्नि देने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया। प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले मामले में लगातार बड़े अधिकारीयों एवं ठेकेदारों को गिरफ्तार कर रही है। जानकारी के मुताबिक अरविंद सिंह किसी भी पद पर नहीं थे लेकिन वे AP त्रिपाठी के अघोषित असिस्टेंट रहे है। वहीं ED ने अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

शराब कारोबारी और हवाला से जुड़े रहे अरविंद सिंह की मां कलावती देवी का रविवार को देहांत हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में हो रहा था। मुखाग्नि के लिए अरविंद सिंह आये थे। इसके बाद वहां आये ईडी की टीम ने अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। ईडी उन्हें तुरंत ले जाना चाहती थी, लेकिन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण होने तक रूकने देने के आग्रह पर ईडी ने अरविंद सिंह को कुछ वक्त दिया और फिर तुरंत से उन्हें अपने साथ लेकर ईडी के अफसर चले गये।

जानकारी के मुताबिक मुक्तिधाम में मां के अंतिम संस्कार में कलश में पानी लेकर चिता के जब अरविन्द सिंह फेरे ले रहे थे, तभी ईडी की टीम पहुंची और चिता में आग देने के तुरंत बाद ही ईडी हिरासत ले ली।पिछले महीने अरविंद सिंह के ठिकानों पर ED की टीम ने कार्रवाई की थी। उन्हें पूछताछ के लिए समन भी किया गया था। अरविंद सिंह भिलाई इस्पात संयंत्र में ट्रांसपोर्ट एंड डीजल डीएनडी डिपार्टमेंट में मास्टर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। अरविंद सिंह के द्वारा 1 अप्रैल 2020 को व्यवसाय करने के लिए 36 महीने अर्थात 3 वर्ष के लिए अवकाश लिया गया था। उसे 31 मार्च 2023 को ड्यूटी जॉइन करनी थी परंतु अभी तक जॉइनिंग नहीं की गई है। इसके लिए बीएसपी मैनेजमेंट ने अरविंद सिंह को नोटिस भी भेजा है।।


scroll to top