रायपुर 28 अप्रैल 2024 :- मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम ने महादेव सट्टा ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से जगदलपुर गिरफ्तार कर मुंबई रवाना हो गई है बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस की SIT टीम रायपुर से मुंबई हुई रवाना….इंडिगो की रूटीन फ्लाइट 6E 894 से हुई रवाना….साहिल खान को फ्लाइट की 17 नंबर सीट थी अलॉट…..साहिल के साथ SIT ने एक युवती को भी हिरासत में लेकर SIT टीम मुंबई हुई है रवाना….
मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम ने महादेव सट्टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ से एक्टर साहिल खान को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद साहिल को शनिवार को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग ऐप प्रमोट करने का आरोप है। मुंबई की माटुंगा पुलिस की महादेव बेटिंग ऐप केस की जांच में साहिल खान का नाम आया था। जिसके बाद SIT ने हाल ही में साहिल से पूछताछ की थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी (SIT) ने महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Satta App) मामले में अभिनेता साहिल खान (Actor Sahil Khan) को हिरासत में लिया है। साहिल खान को छत्तीसगढ़ में हिरासत में लिया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए साहिल खान को मुंबई लेकर आ रही है। इस मामले में जमानत के लिए साहिल खान ने कोर्ट में याचिका लगाईं थी लेकिन कोर्ट द्वारा याचिया खारिज कर दी गई।
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले (Mahadev Satta App Case) में मुंबई पुलिस ने सट्टा ऐप के प्रमोटर समेत 32 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जुए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) के तहत दर्ज एफआईआर में अभिनेता साहिल खान और डाबर कंपनी के गौरव बर्मन और मोहित बर्मन और अन्य के नाम शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर साहिल खान (Bollywood Actor Sahil Khan) ने महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App) को बढ़ावा देने, इसका इस्तेमाल करने के लिए, और लोगों को लुभाने के लिए कई पार्टीज में इसका प्रमोशन किया है।
Actor Sahil Khan पर मुनाफा कमाने का आरोप :
मुंबई पुलिस ने Actor Sahil Khan पर कथित तौर पर महादेव ऐप का प्रचार-प्रसार करने के अलावा इसे संचालित कर भारी मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बैंकर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Satta App Case) के माध्यम से लोगों को 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। माटुंगा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, जुआ अधिनियम, आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं को लागू करते हुए शिकायत दर्ज की थी।
FIR में कई बड़े लोगों के नाम शामिल
यह मामला पहले माटुंगा पुलिस ने दर्ज किया, जिसके इसकी जांच के लिए इसे क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को ट्रांसफ़र किया गया और फिर SIT का गठन किया गया. प्रवर्तन निदेशालय महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच कर रहा है. वहीं मुंबई पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इस FIR ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुस्तकीम, सौरभ चंद्राकर, रवि उपल, शुभम सोनी जैसे कई लोगों के नाम हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस की रही अहम भूमिका
पुलिस ने साहिल खान को 40 घंटे लंबे ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस की अहम भूमिका रही. गिरफ्तार के बाद आरोपी साहिल खान को मुंबई ले जाया गया, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसआईटी छत्तीसगढ़ में कुछ वित्तीय और रियल एस्टेट कंपनियों और विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों के बीच कथित अवैध लेनदेन की जांच कर रही है. Bc”‘Style’ और ‘Excuse Me’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके साहिल खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.